Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड ठीक रहा। क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2022 शानदार रहा था और WWE का अगला इवेंट सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) है। इसी कारण फैंस को Raw से उम्मीद थी क्योंकि ट्रिपल एच (Triple H) के आने के बाद लगातार बढ़िया शोज़ देखने को मिले हैं।हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के एपिसोड में कुछ चीज़ें बहुत ही बढ़िया रही। साथ ही कई चीज़ों ने सभी फैंस को जरूर थोड़ा निराश किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: मिया यिम का रिटर्नDenise 'Hollywood' Salcedo@_denisesalcedoMia Yim returned on #WWERAW tonight and joined The O.C!!!!!!!!!! She looks really cool man! I can't wait for her to show what she can really do!2074205Mia Yim returned on #WWERAW tonight and joined The O.C!!!!!!!!!! She looks really cool man! I can't wait for her to show what she can really do! https://t.co/871s7bWwbbWWE Raw के एपिसोड में मिया यिम की वापसी देखने को मिली। किसी ने नहीं सोचा था कि वो अचानक से एक बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बन जाएंगी। WWE ने बजट कट्स के कारण रिलीज किया था और इसके बाद उन्होंने Impact Wrestling में काम किया था।वहां से कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद खबरें सामने आई थी कि ट्रिपल एच इस सुपरस्टार को वापस लाना चाहते हैं। Raw में आकर उन्होंने OC का साथ दिया और रिया रिप्ली पर हमला किया। OC के बैकस्टेज सैगमेंट से देखकर तो यही लग रहा है कि मिया इस फैक्शन की नई और पहली विमेंस सदस्य हैं।1- बुरी बात: ऑस्टिन थ्योरी का असफल कैश-इनSportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #WWERaw, Austin Theory unsuccessfully cashed in his #MITB contract for the #USTitle against Seth Rollins!349On #WWERaw, Austin Theory unsuccessfully cashed in his #MITB contract for the #USTitle against Seth Rollins! https://t.co/rGNchqrvlqऑस्टिन थ्योरी के लिए Raw का एपिसोड बहुत ही निराशाजनक रहा। बॉबी लैश्ले ने सैथ रॉलिंस के ओपन चैलेंज का जवाब दिया लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही उन्होंने दिग्गज पर अटैक कर दिया। इस चीज़ का फायदा उठाने के लिए ऑस्टिन थ्योरी आए और उन्होंने अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया।ऑस्टिन थ्योरी को मिड कार्ड टाइटल पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने की जरूरत नहीं थी। साथ ही ओपन चैलेंज मैच शुरू ही नहीं हुआ था। ऐसे में थ्योरी बिना कॉन्ट्रैक्ट के भी टाइटल मैच पा सकते थे। उन्होंने कैश-इन करके बड़ी गलती की। साथ ही लैश्ले के कारण उनका कैश-इन बुरी तरह असफल रहा। WWE ने थ्योरी को पूरी तरह से जॉबर दिखाया।2- अच्छी बात: WarGames मैच का बिल्डअपWrestlingWorldCC@WrestlingWCCThree spots left in the women’s WarGames match 47064Three spots left in the women’s WarGames match 👀 https://t.co/OItciwgpYFRaw के एपिसोड में WarGames मैच का ऐलान देखने को मिल गया है। Survivor Series में यह मुकाबला देखने को मिलेगा। दरअसल, विमेंस डिवीजन का यह मैच बुक करके WWE ने फैंस को खुश कर दिया है। दरअसल, बियांका ब्लेयर ने डैमेज कंट्रोल के साथ एक जबरदस्त ब्रॉल के बाद WarGames मैच का चैलेंज रखा था।निकी क्रॉस ने आकर बेबीफेस सुपरस्टार्स पर हमला किया और डैमेज कंट्रोल ने उनका साथ दिया। इसके बाद बेली ने चुनौती को स्वीकार किया। इसका बिल्डअप Raw में सबसे रोचक चीज़ों में से एक था। डैमेज कंट्रोल और निकी क्रॉस का बियांका ब्लेयर, ओस्का और एलेक्सा ब्लिस से WarGames मैच होगा। इस मैच में अभी और सुपरस्टार्स को भी जोड़ा जाएगा।2- बुरी बात: सैमी ज़ेन का ब्लडलाइन के साथ नज़र नहीं आनाRingside News@ringsidenews_No #SamiZayn with em'#WWERAW19219No #SamiZayn with em'#WWERAW https://t.co/ftchH5cWqfसैमी ज़ेन Raw के एपिसोड में नज़र नहीं आए और यह एक निराशाजनक चीज़ है। दरअसल, Raw की शुरुआत ब्लडलाइन ने की। द उसोज़ और सोलो सिकोआ नज़र नहीं आए। अमूमन रोमन रेंस की गैरमौजूदगी के बावजूद सैमी ज़ेन, ब्लडलाइन के साथ मौजूद रहते हैं। फैंस उन्हें बहुत ज्यादा पंसद करते हैं।Raw के एपिसोड में न्यू डे, मैट रिडल और ब्लडलाइन का सैगमेंट अंत में काफी फनी बन गया था। अगर यहां सैमी ज़ेन रहते तो यह सैगमेंट ज्यादा बेहतर रहता। WWE ने एक और आइकॉनिक सैगमेंट तैयार करने का मौका छोड़ दिया। उम्मीद है कि ज़ेन SmackDown में अपने फैक्शन के साथ नज़र आएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।