WWE Raw, अच्छी और बुरी बातें: दिग्गज ने मौजूदा चैंपियन का किया बुरा हाल, फेमस Superstar की गैरमौजूदगी ने किया निराश

Ujjaval
WWE Raw का एपिसोड अच्छा साबित हुआ
WWE Raw का एपिसोड अच्छा साबित हुआ

WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड जबरदस्त रहा। इस एपिसोड में कई अच्छे मैच देखने को मिले। साथ ही सैगमेंट्स द्वारा स्टोरीलाइन में प्रोग्रेस हुआ। पिछला एपिसोड शानदार रहा था और इसी कारण फैंस की उम्मीदें बढ़ गई थी। WWE ने अच्छा शो देकर जरूर प्रभावित किया।

हर एक एपिसोड और शो की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। Raw का साल 2023 का दूसरा शो काफी शानदार रहा लेकिन कई चीज़ों ने फैंस को यहां थोड़ा निराश जरूर किया। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

1- WWE Raw की अच्छी बात: जजमेंट डे की बड़ी जीत होना

Dom didn't choose the prison lifeThe prison life chose Dom#WWERaw https://t.co/5dbmIzZfX6

WWE Raw के मेन इवेंट में जजमेंट डे ने टैग टीम टर्मोइल मैच में बढ़िया काम किया। उन्होंने यहां सभी टीमों की बुरी हालत कर दी। फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने जजमेंट डे का नेतृत्व करके कुछ टीमों को हराया और बाद में पूर्व NXT चैंपियन बुरी तरह से चोटिल हो गए।

इसी कारण डॉमिनिक मिस्टीरियो ने उन्हें रिप्लेस किया और अंत में रिया रिप्ली की मदद से स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर जीत हासिल की। उन्होंने मिलकर यह टैग टीम टर्मोइल मैच रोचक बनाया और अब लंबे इंतजार के बाद इस फैक्शन को टैग टीम टाइटल्स के लिए लड़ने का मौका मिलने वाला है।

1- बुरी बात: बैकी लिंच का मीचीन की मदद करने नहीं आना

Happy New Year! 2022 marked 20 years since I first started wrestling - it was also my favorite year of my career. Thank you all for coming on this ride with me! #ManOfThePeople https://t.co/2SkV2rsgGJ

बैकी लिंच का पिछले हफ्ते डैमेज कंट्रोल के खिलाफ मैच देखने को मिला था। यहां बैकी की मदद करने के लिए मीचीन आई थीं। Raw के एपिसोड में मीचीन और बेली के बीच मैच हुआ था। इस मैच में चीटिंग करके बेली को जीत मिली। बाद में उनका बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला।

यहां पर डैमेज कंट्रोल के सभी सदस्यों ने मिलकर मीचीन पर हमला किया। बैकी लिंच ने आकर मीचीन की मदद नहीं की और यह काफी निराशाजनक चीज़ थी। बेली ने भी मीचीन को कहा था कि उन्हें ऐसे लोगों की मदद नहीं करनी चाहिए, जो उनकी मदद नहीं कर पाए।

2- अच्छी बात: बॉबी लैश्ले की वापसी होना

Tell a friend to tell a friend…the All-Mighty is BACK 👊🏾 #WWERAW https://t.co/ULI58PYEAm

Raw के एपिसोड में बॉबी लैश्ले की चौंकाने वाली वापसी हुई। ऑस्टिन थ्योरी और सैथ रॉलिंस के बीच सैगमेंट देखने को मिला था। अंत में सैथ यहां से चले गए और बॉबी लैश्ले ने चौंकाने वाली वापसी की। वो रिंग में आए और ऑस्टिन थ्योरी के अटैक को काउंटर किया।

उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी पर स्पीयर लगाया। साथ ही प्रोमो कट किया और बताया कि वो Royal Rumble मैच में सभी की बुरी हालत कर देंगे। बॉबी लैश्ले को फिर से टीवी पर देखना शानदार रहा। वो Raw के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनके आने से शो की स्टार पावर बढ़ गई है।

2- बुरी बात: हर्ट बिजनेस का रीयूनियन टलना

Shouldn't have broken up in the first place. 🤷‍♂️#WWERaw #WWE https://t.co/omyBLwlZ8L

Raw के एपिसोड में बॉबी लैश्ले की शानदार वापसी हुई और बाद में उनका एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। MVP ने आकर बॉबी को एक बार फिर उनके साथ आने का न्योता दिया। हालांकि, लैश्ले ने इंकार कर दिया और बताया कि अभी उन्हें इसकी जरूरत नहीं है।

फैंस ने शुरुआत से ही हर्ट बिजनेस को बहुत ज्यादा पसंद किया है। ऐसे में Raw में इस फैक्शन को वापस लाने का मौका था। WWE ने इसके संकेत दे दिए और इसे थोड़े समय के लिए टाल दिया। यह एक निराशाजनक चीज़ है। फैंस इस फैक्शन के सदस्यों को जल्द से जल्द साथ देखना चाहते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment