WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की शुरुआत RK-Bro ने की। वहीं, इस शो का अंत बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) vs असुका (Asuka) नंबर वन कंटेंडर मैच के जरिए हुआ। इसके अलावा इस हफ्ते रॉ (Raw) में दो चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले। साथ ही, भारतीय सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) एक बार फिर एक्शन में दिखाई दिए।बता दें, इस हफ्ते रेड ब्रांड में सोन्या डेविल को उनके ऑफिशियल पद से हटा दिया गया। वहीं, RK-Bro शो में द ब्लडलाइन पर निशाना साधते हुए दिखाई दिए और कई पुरानी दुश्मनियां भी जारी रहीं। हालांकि, इस हफ्ते Raw का शो काफी अच्छा था लेकिन शो में कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं थी। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw से जुड़ी कुछ अच्छी और बुरी बातों पर एक नजर डालते हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: एलेक्सा ब्लिस की हुई वापसी View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते एलेक्सा ब्लिस की वापसी हुई और वापसी के बाद उन्होंने सोन्या डेविल को हराया। देखा जाए तो इस हफ्ते वापसी से पहले एलेक्सा ब्लिस लंबे समय तक टेलीविजन पर नजर नहीं आई थीं और फैंस ऑन-स्क्रीन उन्हें काफी मिस कर रहे थे। वहीं, वापसी के बाद एलेक्सा ब्लिस एक बार फिर सुर्खियों में आ चुकी हैं।यह कहना गलत नहीं होगा कि एलेक्सा ब्लिस की वापसी से रेड ब्रांड के विमेंस डिवीजन को काफी मजबूती मिली है। भले ही, वापसी के बाद अभी भी एलेक्सा ब्लिस के पास डॉल लिली मौजूद है लेकिन ऐसा लग रहा है कि ब्लिस अपने पुराने रुप में लौट चुकी हैं। चूंकि, ब्लिस की वापसी हो चुकी है, यह देखना रोचक होगा कि उनका किस सुपरस्टार के साथ फिउड शुरू होने वाला है।1- WWE Raw की बुरी बात: अली की लगातार दूसरी हार View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते अली ने सिएम्पा का सामना किया और इस मैच में गेस्ट रेफरी के रूप में मौजूद द मिज की वजह से अली यह मैच हार गए। इससे पहले पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में भी अली को टैग टीम मैच में पिन किया गया था। देखा जाए तो अली को लगातार दूसरे हफ्ते हार के लिए बुक करना बड़ी गलती थी।यह कहना गलत नहीं होगा कि इन दो लगातार हार की वजह से अली का मोमेंटम काफी हद तक समाप्त हो चुका है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी का अली को बड़ा पुश देने का कोई प्लान नहीं है। यह देखना रोचक होगा कि अली आने वाले समय में द मिज से अपना बदला लेने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।2- WWE Raw की अच्छी बात: RK-Bro और द ब्लडलाइन के बीच फिउड जारी रहना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते RK-Bro का सैगमेंट देखने को मिला और इस सैगमेंट के दौरान RK-Bro ने द ब्लडलाइन पर तंज कसते हुए साफ कर दिया कि वो अभी भी ब्लडलाइन के साथ फिउड में बने हुए हैं। यही नहीं, RK-Bro ने Raw और SmackDown टैग टीम टाइटल्स को एक करने का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि वो द उसोज को चैलेंज करने के लिए ब्लू ब्रांड में आने वाले हैं।देखा जाए तो कंपनी का RK-Bro और द ब्लडलाइन फिउड को जारी रखना काफी शानदार फैसला है। ऐसा इसलिए है क्योंकि RK-Bro रेड ब्रांड में मौजूद अधिकतर बड़ी टीम्स का कई बार सामना कर चुके हैं और फैंस इन टीम्स के खिलाफ RK-Bro का फिउड होते हुए शायद ही देखना चाहेंगे। वहीं, RK-Bro का द उसोज के खिलाफ टाइटल यूनिफिकेशन के लिए फिउड होगा इसलिए अधिकतर फैंस इन दोनों टीम्स के बीच फिउड जारी रहने से काफी खुश होंगे।2- WWE Raw की बुरी बात: वीर महान के बुकिंग में बदलाव नहीं करना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में वीर महान की वापसी के बाद उन्हीं एक ही तरह की बुकिंग दी गई है जहां वो हर हफ्ते Raw में लोकल टैलेंट्स का सामना करके उन्हें आसानी से हरा देते हैं। देखा जाए तो वीर महान को हर हफ्ते एक ही तरह की बुकिंग मिलना फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है और वो वीर की बुकिंग में बदलाव होते हुए देखना चाहते हैं।चूंकि, इस हफ्ते WrestleMania Backlash के बाद Raw का पहला एपिसोड था इसलिए इस शो के दौरान वीर महान की बुकिंग में बदलाव करते हुए उनके फिउड की शुरुआत या फिर किसी बेहतर प्रतिद्वंदी से मैच कराना चाहिए था। हालांकि, इस हफ्ते वीर महान एक बार फिर लोकल टैलेंट के खिलाफ मैच लड़कर उन्हें हराते हुए दिखाई दिए थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।