1- बुरी बात: चैंपियंस का पिन होना
Ad
Ad
Raw के एपिसोड में रिया रिप्ली और निकी A.S.H का क्वीन जेलिना और कार्मेला के खिलाफ एक टैग टीम मैच देखने को मिला। यह मैच किसी चैंपियनशिप के लिए नहीं था। इस मैच में सभी उम्मीद कर रहे थे कि विमेंस टैग टीम चैंपियंस को जीत मिल जाएगी और WWE उन्हें कमजोर नहीं दिखाना चाहेगा।
WWE ने एक बड़ी गलती की। इस मैच में जेलिना और कार्मेला ने बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने विमेंस टैग टीम चैंपियंस को पिन कर दिया है। देखकर लग रहा है कि दोनों की स्टोरीलाइन आगे आगे बढ़ेगी। फैंस को शायद ही इस स्टोरीलाइन में रुचि रहेगी क्योंकि पहले ही WWE ने अपने चैंपियंस को कमजोर दिखा दिया है।
Edited by Ujjaval Palanpure