WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। इस एपिसोड में WWE ने कुछ जबरदस्त मैचों का आयोजन किया था। पहले ही कंपनी ने कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया था और इसी वजह से लग रहा था कि Raw का यह एपिसोड बढ़िया साबित होगा। देखा जाए तो WWE ने रोचक एपिसोड देने की कोशिश की। इसे WWE का सबसे अच्छा एपिसोड तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन उन्होंने उतना निराश नहीं किया।BIG E IS CASHING IN HIS MONEY IN THE BANK CONTRACT RIGHT NOW ON #WWERAW!!!!!!!!!!!@WWEBigE pic.twitter.com/4rrVM4QuN4— BIG E IS WWE CHAMPION (@WWE) September 14, 2021Raw के इस एपिसोड में एक बड़ा टाइटल चेंज देखने को मिला। साथ ही Extreme Rules के लिए कई सारी स्टोरीलाइंस आगे बढ़ते हुए दिखाई दी। WWE ने उम्मीद से बेहतर शो दिया। हर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के एपिसोड में कुछ चीज़ों ने निराश किया वहीं कई जगहों पर फैंस काफी ज्यादा खुश दिखाई दिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के अंतिम एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: बिग ई का नया चैंपियन बननाBIG E IS THE NEW WWE CHAMPION!!!!!!!!@WWEBigE#WWERaw pic.twitter.com/7mPw1rdDKE— BIG E IS WWE CHAMPION (@WWE) September 14, 2021Raw के एपिसोड की शुरुआत में ही बिग ई ने अपने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करने के संकेत दे दिए थे। इसके बावजूद लग रहा था कि वो सिर्फ बॉबी लैश्ले और रैंडी ऑर्टन को चिढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, बॉबी लैश्ले और रैंडी ऑर्टन के WWE टाइटल मैच के बाद बिग ई ने एंट्री की। उन्होंने आकर बॉबी लैश्ले पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया। बॉबी लैश्ले ने अच्छी तरह टक्कर देने की कोशिश की।इसके बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस जबरदस्त मैच में बिग ई ने जीत दर्ज की और नए WWE चैंपियन बन गए। मैच के बाद खास पल आया जहां उन्होंने जेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन के साथ अपनी टाइटल जीत को सेलिब्रेट किया। हर कोई लंबे समय से चाहता था कि बिग ई को WWE में टॉप स्टार की तरह बुक किया जाना चाहिए। WWE ने आखिर अपने प्रशंसकों की इच्छा पूरी कर दी।