WWE रॉ (Raw) के एपिसोड ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है। एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2021 पीपीवी उम्मीदों के अनुसार नहीं था और इसी वजह से Raw पर फैंस का ध्यान खींचने का भार था। WWE ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और एपिसोड को शुरू से लेकर अंत तक देखने लायक बनाया। एपिसोड में कई अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले।Pro Wrestling Finesse@ProWFinesseI need to see Hurt Business vs. The New Day vs. The Bloodline.#WWERaw6:07 AM · Sep 21, 20211222215I need to see Hurt Business vs. The New Day vs. The Bloodline.#WWERaw https://t.co/5GTiaU4KKvकुछ जगहों पर शो बोरिंग हुआ लेकिन पिछले कुछ हफ्ते की तरह यह एपिसोड शानदार साबित हुआ है। हर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के इस एपिसोड में भी कुछ चीज़ों ने प्रभावित किया वहीं कुछ जगहों पर फैंस को निराश का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड कछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: द हर्ट बिजनेस का रीयूनियन होनाTHE A SHOW@TheAShowRNCBlack Excellence ✊🏾Opulence ✊🏾Decadence ✊🏾The Hurt Business is back and business is BOOMIN’ 🚀6:04 AM · Sep 28, 2021447Black Excellence ✊🏾Opulence ✊🏾Decadence ✊🏾The Hurt Business is back and business is BOOMIN’ 🚀 https://t.co/3DDg0VxkzNRaw के एपिसोड में कुछ बड़े सरप्राइज देखने को मिले। दरअसल, बॉबी लैश्ले और बिग ई का WWE चैंपियनशिप मैच शो की शुरुआत में हुआ था। हालांकि, मैच के दौरान अचानक से सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन नजर आए। इसके बाद न्यू डे वहां आए और एक ब्रॉल देखने को मिला। WWE ऑफिशियल ने आकर लैश्ले और बिग ई के बीच मेन इवेंट में स्टील केज मैच तय किया। इस मैच में भी द हर्ट बिजनेस ने अहम किरदार निभाया।उन्होंने बॉबी को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुए। हालांकि, सबसे अच्छी बात यही रही कि आखिर हर्ट बिजनेस का रीयूनियन हो गया। पिछले साल उन्होंने मिलकर जबरदस्त प्रदर्शन किया था लेकिन बाद में वो अलग हो गए थे। इसी वजह से फैंस थोड़े निराश थे क्योंकि हर किसी को यह फैक्शन बहुत पसंद । अब जाकर WWE ने उन्हें वापस लाने का निर्णय लिया और फैंस जरूर काफी ज्यादा खुश दिखाई दिए हैं। वो साथ मिलकर Raw में काफी शानदार काम कर सकते हैं।