WWE रॉ (Raw) का एपिसोड शानदार रहा। इस एपिसोड में WWE ने कुछ अच्छे मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन करते हुए फैंस को खुश किया। पिछले कुछ एपिसोड्स के मुकाबले यह शो काफी अच्छा था। WWE ने इस एपिसोड में कई बड़े सरप्राइज प्लान किए थे और इसी कारण शो अच्छा रहा। इस एपिसोड की शुरुआत ही धमाकेदार रही और बाद में कुछ मैचों ने फैंस का ध्यान खींचा।
इसके अलावा दिग्गजों की वापसी हुई। साथ ही अगले हफ्ते के लिए बड़ा मैच तय हुआ वहीं Day 1 पीपीवी के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया और एक टाइटल मैच भी आधिकारिक रूप से बुक कर दिया गया। Raw के एपिसोड पहले उतने खास नहीं रहते थे लेकिन अब WWE लगातार सुधार कर रहा है और इसी वजह से यह एपिसोड शानदार साबित हुआ।
हर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के एपिसोड में कुछ जगहों पर WWE ने प्रभावित किया वहीं कुछ चीज़ों ने फैंस को काफी निराश किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के इस एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।
1- WWE Raw की अच्छी बात: ऐज और द मिज़ की वापसी होना
ऐज एक ब्रेक पर थे और उन्होंने Raw में अपनी वापसी से फैंस का दिल जीता। ऐज को एक बार फिर WWE में देखना खास था क्योंकि वो कई लोगों का ध्यान खींचते हैं। इस दिग्गज ने आकर प्रोमो कट किया और अपनी नई स्टोरीलाइन शुरू करने के संकेत दिए। सभी ऐज की वापसी से खुश थे। हालांकि, इस दौरान एक और बड़ा सरप्राइज मिल गया।
द मिज़ ने महीनों बाद वापसी की और ऐज को इंटरफेयर किया। दोनों अच्छे प्रोमो कट करने के लिए जाने जाते हैं और इसी कारण उनका यह सैगमेंट काफी खास साबित हुआ। मिज़ की पत्नी मरीस की भी एक बार फिर WWE के टेलीविजन पर वापसी हुई। दोनों दिग्गजों को एक ही स्टोरीलाइन में देखना रोचक रहेगा।
1- बुरी बात: क्राउड काफी खराब रहा
Raw का एपिसोड धमाकेदार था। इस एपिसोड में कई ऐसे पल आए जब क्राउड ने निराश किया। सैथ रॉलिंस के प्रोमो सैगमेंट के दौरान एरीना में मौजूद फैंस का कोई रिएक्शन नहीं था। लिव मॉर्गन और बैकी लिंच के बीच भी बहस देखने को मिली थी और इस दौरान भी क्राउड पूरी तरह ठंडा (ज्यादा रिएक्शन देखने को नहीं मिले) था। सैगमेंट के दौरान फैंस की कोई प्रतिक्रियाएं नहीं आई।
ऐज और द मिज़ के बीच बहस हुई थी और उन्होंने एक-दूसरे की काफी बेइज्जती की। हालांकि, फैंस ने निराश किया। अगर इसी तरह का एपिसोड किसी फेमस एरीना में देखने को मिलता तो कई यादगार रिएक्शंस देखने को मिलते। इससे एपिसोड और भी ज्यादा अच्छा बनता। हालांकि, दर्शकों ने Raw में कुछ हद तक निराश किया।
2- अच्छी बात: केविन ओवेंस का WWE चैंपियनशिप मैच में जुड़ना
शो की शुरुआत में सैथ रॉलिंस ने ऐलान करते हुए बताया था कि उनके और बिग ई के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए Day 1 पीपीवी में मैच देखने को मिलेगा। बाद में केविन ओवेंस ने अपने दिमाग का उपयोग किया और ऑफिशियल्स से बिना कुछ कहे ही अपने और बिग ई के मैच में शर्त को जोड़ने पर मजबूर किया।
शर्त यह थी कि अगर केविन ने बिग ई को हरा दिया तो उन्हें WWE टाइटल मैच में जोड़ा जाएगा। केविन ओवेंस और बिग ई का मैच बढ़िया था। इस मैच में सैथ ने इंटरफेयर करते हुए ओवेंस पर हमला किया। इसी कारण DQ से ओवेंस की जीत हुई और शर्त के अनुसार वो Day 1 में होने वाले मैच का हिस्सा बन गए हैं। ओवेंस का तरीका काफी रोचक रहा।
2- बुरी बात: एजे स्टाइल्स की बुकिंग
एजे स्टाइल्स को पिछले कुछ महीनों से खराब तरीके से बुक किया जा रहा है। उन्हें मैचों में कमजोर दिखाया जा रहा है और यह एक निराशाजनक चीज़ थी। Raw के एपिसोड में भी उन्हें अजीब तरीके से बुक किया गया। उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा था और वो शेड्स लगाकर आए थे। एजे स्टाइल्स की एक्टिंग काफी निराशाजनक रही।
इससे साफ हो गया कि एजे स्टाइल्स को बतौर रेसलर बेहतर तरीके से बुक करने की जरूरत है। इस तरह की बुकिंग से उनका कद गिरेगा और कभी भी उन्हें अच्छी तरह से पुश नहीं मिल पाएगा। एजे स्टाइल्स प्रोफेशनल रेसलिंग के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक रहे हैं और उन्हें इस तरह से बुक करना एक खराब चीज़ है।