WWE रॉ (Raw) का एपिसोड शानदार रहा। इस एपिसोड में WWE ने कुछ अच्छे मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन करते हुए फैंस को खुश किया। पिछले कुछ एपिसोड्स के मुकाबले यह शो काफी अच्छा था। WWE ने इस एपिसोड में कई बड़े सरप्राइज प्लान किए थे और इसी कारण शो अच्छा रहा। इस एपिसोड की शुरुआत ही धमाकेदार रही और बाद में कुछ मैचों ने फैंस का ध्यान खींचा।इसके अलावा दिग्गजों की वापसी हुई। साथ ही अगले हफ्ते के लिए बड़ा मैच तय हुआ वहीं Day 1 पीपीवी के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया और एक टाइटल मैच भी आधिकारिक रूप से बुक कर दिया गया। Raw के एपिसोड पहले उतने खास नहीं रहते थे लेकिन अब WWE लगातार सुधार कर रहा है और इसी वजह से यह एपिसोड शानदार साबित हुआ।WWE@WWE😳😳😳@VinceMcMahon@austintheory1#WWERaw9:11 AM · Nov 30, 20211854267😳😳😳@VinceMcMahon@austintheory1#WWERaw https://t.co/l8XSGoPVRBहर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के एपिसोड में कुछ जगहों पर WWE ने प्रभावित किया वहीं कुछ चीज़ों ने फैंस को काफी निराश किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के इस एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: ऐज और द मिज़ की वापसी होनाWWE@WWE"YOU have people saying your name just to get a cheap reaction. You live rent-free in a lot of heads." - @EdgeRatedRAnd @mikethemiz knows it... 😏#WWERaw7:44 AM · Nov 30, 20216306959"YOU have people saying your name just to get a cheap reaction. You live rent-free in a lot of heads." - @EdgeRatedRAnd @mikethemiz knows it... 😏#WWERaw https://t.co/BpprcLbXMRऐज एक ब्रेक पर थे और उन्होंने Raw में अपनी वापसी से फैंस का दिल जीता। ऐज को एक बार फिर WWE में देखना खास था क्योंकि वो कई लोगों का ध्यान खींचते हैं। इस दिग्गज ने आकर प्रोमो कट किया और अपनी नई स्टोरीलाइन शुरू करने के संकेत दिए। सभी ऐज की वापसी से खुश थे। हालांकि, इस दौरान एक और बड़ा सरप्राइज मिल गया।द मिज़ ने महीनों बाद वापसी की और ऐज को इंटरफेयर किया। दोनों अच्छे प्रोमो कट करने के लिए जाने जाते हैं और इसी कारण उनका यह सैगमेंट काफी खास साबित हुआ। मिज़ की पत्नी मरीस की भी एक बार फिर WWE के टेलीविजन पर वापसी हुई। दोनों दिग्गजों को एक ही स्टोरीलाइन में देखना रोचक रहेगा।