WWE लैजेंड रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) इस हफ्ते हुए रॉ (RAW) में नजर नहीं आए थे। अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि आखिरी क्यों मिस्टीरियो RAW में नहीं दिखे थे। रे और उनके बेटे डॉमिनिक (Dominik) रेड ब्रांड पर लगातार दिखते रहते हैं। रेसलमेनिया (Wrestlemania) 38 में इन दोनों को द मिज (The Miz) और लोगन पॉल (Logan Paul) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।इसके बाद RAW के पिछले एपिसोड में दोनों वीर महान के साथ एक सैगमेंट में नजर आए थे। हालिया एपिसोड में डॉमिनिक ने महान का सामना किया था, लेकिन उन्हें बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी। बेटे के मुश्किल में होने के बावजूद रे मिस्टीरियो रिंग के किनारे नहीं दिखे और इस पर लोग चर्चा करने लगे थे। हालांकि, अब खुलासा हुआ है कि मेडिकल समस्या के कारण मिस्टीरियो RAW में नहीं दिखे थे।डेव मेल्टजर ने इस बात का खुलासा किया है, लेकिन वह भी नहीं बता सके हैं कि आखिर मिस्टीरियो को समस्या क्या है। WWE ने भी शो के दौरान किसी प्रकार की घोषणा नहीं की थी। महान द्वारा मिस्टेरियोज पर खतरनाक हमला करने के बाद WWE ने पहले प्लान बनाया था कि रे मिस्टीरियो को महान के सामने उतारा जाएगा। हालांकि, उनकी समस्या के कारण डॉमिनिक को मैच में उतारा गया था। फिलहाल रे मिस्टीरियो की वापसी की तारीख के बारे में किसी को नहीं पता है।WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो ने अपने बेटे के लिए लिखा था भावुक संदेशहाल ही में रे मिस्टीरियो ने अपने बेटे डॉमिनिक के लिए एक भावुक संदेश लिखा था। डॉमिनिक के 25वें जन्मदिन के मौके पर रे ने यह संदेश लिखा था। 05 अप्रैल को पैदा होने वाले डॉमिनिक अब रिंग में अपने पिता के पार्टनर बन चुके हैं। रे मिस्टीरियो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने बेटे के लिए अपने प्यार को जाहिर किया है। उन्होंने कुछ अच्छी सलाह के साथ अपने बेटे को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। View this post on Instagram Instagram PostRAW के लेटेस्ट एपिसोड में डॉमिनिक को स्ट्रेचर पर लेकर जाया गया था क्योंकि वीर महान ने अपने मैच के दौरान उन पर गंभीर हमला किया था।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!