WWE Raw के मेन इवेंट में मचे बवाल के बाद ऑफिशियल ने Bobby Lashley को कंपनी से किया फायर, खतरे में पड़ा करियर?

WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले को फायर कर दिया गया है
WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले को फायर कर दिया गया है

Raw: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड का काफी रोमांचक अंत देखने को मिला। बता दें, इस हफ्ते रॉ (Raw) के मेन इवेंट में यूएस चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच के बाद WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स (Adam Pearce) ने बड़ा कदम उठाते हुए बॉबी लैश्ले को कंपनी से फायर करके सभी को हैरान कर दिया।

WWE Raw के मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले को कंपनी से किया गया फायर

WWE Raw के मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। इस मैच के विजेता को ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था। यही कारण है कि ये दोनों ही सुपरस्टार्स यह मैच जीतने की भरपूर कोशिश कर रहे थे। इस वजह से मैच के दौरान सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले के बीच खतरनाक फाइट देखने को मिली थी। एक बेहतरीन मैच के बाद बॉबी लैश्ले ने अंत में सैथ रॉलिंस को स्पीयर दे दिया।

हालांकि, रेफरी ने रिंग में आकर पिन काउंट करने में देरी कर दी और इस वजह से सैथ रॉलिंस ने सही समय पर किकआउट कर दिया। इसके बाद बॉबी लैश्ले ने एक बार फिर सैथ रॉलिंस को स्पीयर देना चाहा। हालांकि, इसके बाद सैथ रॉलिंस तैयार थे और उन्होंने स्पीयर को पेड्रिगी में बदलते हुए लैश्ले को पिन करके मैच जीत लिया। वहीं, बॉबी लैश्ले हार मिलने के बाद गुस्से में आकर रेफरी से बहस करने लगे और उन्हें रोकने आए दूसरे रेफरी को धक्का दे दिया।

इसके बाद बॉबी लैश्ले ने उन्हें रोकने आए WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स को भी धक्का दे दिया। यह चीज़ एडम पीयर्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने बॉबी लैश्ले को कंपनी से फायर कर दिया। यह सुनने के बाद लैश्ले काफी हैरान हो गए थे। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले को फायर किए जाने की वजह से बहुत बड़ा ट्विस्ट आ चुका है और यह देखना रोचक होगा कि फायर किए जाने के बाद लैश्ले का अगला कदम क्या होने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now