आज रॉ का एपिसोड काफी शानदार हुआ। ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन को बहुत दिनों से फैंस आमने-सामने देखना चाहते थे। और आज ऐसा ही हुआ। इन दोनों का मुकाबला हुआ और बाजी ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मारी। दरअसल टीएलसी में ये एक ही टीम में थे। लेकिन केन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर यहां हमला कर दिया था। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को बदला लेना था। कर्ट एंगल ने मिज का मुकाबला आज ब्रॉन स्ट्रोमैन से तय किया। मिज और स्ट्रोमैन का मुकाबला चल रहा था। स्ट्रोमैन ने मिज का बुरा हाल कर दिया था। उनके साथी कर्टिस एक्सल और बो डलास पर भी स्ट्रोमैन ने अपना गुस्सा निकाल दिया। इसके बाद मैच के बीच में केन आ गए। केन ने चोकस्लैम देने की कोशिश की लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उन्हें पॉवरस्लैम दे दिया। फैंस ये पल देखने के लिए बेताब थे।
केन ने अभी बहुत लंबे वक्त बाद टीएलसी से पहले वापसी की हैं। स्ट्रोमैन लगातार यहां काम कर रहे है। इन दोनों के बीच फैंस हमेशा मैच देखना चाहते थे। और उम्मीद है कि फैंस की ये तमन्ना पूरी हो जाएगी। सर्वाइवर सीरीज के बाद इनके बीच स्टोरीलाइन शुरू हो सकती हैं। सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ टीम का हिस्सा हैं। जबकि केन का मैच सर्वाइवर सीरीज में नहीं होगा। तो उम्मीद है कि आने वाले वक्त में इन दोनों के बीच महामुकाबला हो सकता हैं।