ब्रे वायट ने इस हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन में एक नए किरदार से सबको रूबरू करवाया, जो एक मास्कड सुपरस्टार है। ये एक ऐसा किरदार है जिसके बारे में अभी और जानकारी आनी बाकी है। इससे पहले ये पता चले कि वो कौन है उस मास्क के बारे में जानकारी आ चुकी है। ये मास्क मशहूर स्पेशल मेकअप इफेक्ट्स आर्टिस्ट टॉम साविनी ने बनाया है जिनके पास काफी अनुभव है।Yowie Wowie! new mask for @wwe superstar @WWEBrayWyatt created by my team. Supervisor: @bakingjason. Special thanks: @SandyMimpson Ell Farrington. pic.twitter.com/2ckIxlEuFx— Tom Savini (@THETomSavini) May 14, 2019ईटर ऑफ़ वर्ल्ड्स ने अपने प्रोमोज़ से हमेशा ही फैंस का मनोरंजन किया है। अबतक इस बात को लेकर सवाल हो रहे थे कि उनके इस हाउस में कौन है और उनके किरदार क्या है। रेसलवोटस ने ये खबर दी थी कि इस हफ्ते ये सैगमेंट काफी अच्छा होगा। इसके बाद से ही लोग इसका इंतज़ार कर रहे थे, और सैगमेंट ने सबको काफी अच्छा पल दिया।One of the only things to look forwards to on tonight’s show... The Fire Fly Funhouse takes a darker turn. It’s going to catch people off guard. In a good way.— WrestleVotes (@WrestleVotes) May 13, 2019एक मास्कड सुपरस्टार की उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी। हम सब जानते हैं, वायट फैमिली के लीडर के पास ज़बरदस्त प्रोमोज़ और लड़ाइयों को लड़ने का हुनर है और उन्होंने वहीं किया। इस हफ्ते के सैगमेंट ने एक बात तो तय कर दी है और वो ये कि आनेवाले समय में काफी अन्य खुलासे होंगे।इन किरदारों में किसे रखा जाएगा ये अभी तय नहीं है। इस कहानी और प्रोमो में काफी ज़बरदस्त एंटरटेनमेंट और एक्शन होगा इसको लेकर किसी को शक नहीं होना चाहिए। ब्रे ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी अगली लड़ाई की घोषणा की है, लेकिन ये देखना होगा कि क्या वो उसे इस मास्क में लड़ेंगे या नहीं। बे ब्रायट का अभी तक किरदार मजाकिया लग रहा था लेकिन अब डरावना हो गया हैPerhaps it’s time to teach someone how to keep a secret🤫— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) May 14, 2019Good job cause that's terrifying— 🦄Jeff Gatlin (@ZombieFrog) May 14, 2019(अच्छा काम किया है क्योंकि ये डरावना है।)Now I understand why it is so good— samuele brogi (@BrogiSamuele) May 14, 2019(अब मैं समझ सका हूँ कि ये इतना अच्छा क्यों है।)love the new look— l (@LawrenceSonier) May 14, 2019(ये नया लुक काफी अच्छा है।)WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं