WWE Raw के मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल और भाई ही बना भाई का दुश्मन, सिर्फ 9 दिनों में ही धोखे से मिला नया चैंपियन

WWE
WWE Raw के मेन इवेंट में मिला नया चैंपियन

WWE: इस हफ्ते रॉ (Raw) के मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स और जे उसो (Cody Rhodes & Jey Uso) vs जजमेंट डे (Judgement Day) मुकाबला देखने को मिला। मैच का अंत काफी ज्यादा चौंकाने वाला रहा और जिमी उसो के कारण जे उसो और कोडी रोड्स सिर्फ 9 दिनों में ही अपनी चैंपियनशिप हार गए।

फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने जे उसो और कोडी रोड्स को कड़ी टक्कर दी। मुकाबला काफी ज्यादा जबरदस्त रहा और इस बीच डॉमिनिक मिस्टीरियो का भी दखल देखने को मिला, लेकिन सैमी ज़ेन ने आकर फेस स्टार्स का साथ दिया। इस बीच अंत में जजमेंट डे ने जे उसो को कोडी रोड्स को टैग देने से रोका और प्रीस्ट ने रोड्स पर अटैक भी किया।

रेफरी का ध्यान जब नहीं था तब प्रीस्ट ने रोड्स पर लो-ब्लो लगाया और फिर कमेंट्री टेबल पर रोड्स को बुरी तरह पटक दिया। जे उसो ने यहां पर प्रीस्ट पर जंप लगाई और रिंग में बैलर पर ध्यान लगाया। जे उसो ने पहले फिन बैलर और फिर डेमियन प्रीस्ट पर भी स्पीयर लगाया, हालांकि अंत में जिमी उसो ने चौंकाने वाली एंट्री की और जे उसो पर सुपरकिक लगा दी। इसका फायदा फिन बैलर ने उठाया और जे उसो पर कू डी ग्रा लगाते हुए उन्हें पिन करके एक बार फिर अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को जीत लिया।

Raw के मेन इवेंट में भाई ही भाई का दुश्मन बना और इसी वजह से रोड्स-उसो की जोड़ी सिर्फ 9 दिनों में अपनी चैंपियनशिप हार गए। मेन इवेंट में बहुत ही जबरदस्त बवाल मचा और अंत में धोखे के जरिए ही नए चैंपियन देखने को मिले।

WWE में एक बार फिर शुरू हुई Bloodline की दुश्मनी?

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते WWE SmackDown में जे उसो और कोडी रोड्स मौजूद थे, जहां उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। इस बीच रोमन रेंस इस बात से खुश नहीं थे कि जे उसो टैग टीम टाइटल के साथ उनके शो पर मौजूद हैं और उन्होंने जिमी उसो से इसको लेकर कुछ करने के लिए कहा था।

ब्लू ब्रांड में ही रोड्स-जे उसो का जिमी उसो, सोलो सिकोआ और रोमन रेंस के साथ स्टेयरडाउन देखने को मिला था। Raw के हालिया एपिसोड में जिस तरह जिमी उसो के कारण जे उसो की हार हुई, उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE में एक बार फिर Bloodline की दुश्मनी की शुरुआत हो चुकी है और यह स्टोरीलाइन बहुत दिलचस्प होने वाली है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
1 comment