Cody Rhodes: WWE Raw के एपिसोड में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने काफी आसानी से पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) को हरा दिया था। यह मैच अचानक से देखने को मिल गया। दरअसल, कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन के बीच शानदार प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला था और इसके बाद यह मैच हुआ।WWE on FOX@WWEonFOX"I don't want to see you on #WWERaw next Monday because I'd rather see you at #WrestleMania."@CodyRhodes @SamiZayn2382213"I don't want to see you on #WWERaw next Monday because I'd rather see you at #WrestleMania."@CodyRhodes @SamiZayn https://t.co/fvcJ7P8Hplसैमी ज़ेन ने रिंग में आकर कोडी रोड्स को बुलाया और फिर उनके बीच जबरदस्त बातचीत हुई। उनका यह सैगमेंट फैंस को पसंद आया और यहां रोड्स ने सैमी को Elimination Chamber 2023 से पहले मोटिवेट कर दिया। इसके बाद बैकस्टेज बैरन कॉर्बिन का सैगमेंट देखने को मिला। इसी बीच कॉर्बिन के पीछे कोडी रोड्स मौजूद थे, जो प्रोमो खत्म करके बैकस्टेज आए थे।उन्होंने JBL, सैमी ज़ेन और रोमन रेंस को लेकर बात करने के बाद कोडी रोड्स पर निशाना साधा। उन्होंने रोड्स की जमकर बेइज्जती की फिर कहा कि वो कोडी, उनके भाई और पिता तीनों का सम्मान नहीं करते हैं। रोड्स ने भाई और खुद की बेइज्जती सहन कर ली। हालांकि, जब कॉर्बिन ने कहा कि वो डस्टी रोड्स का सम्मान नहीं करते हैं, तो अमेरिकन नाईटमेयर को गुस्सा आया।Denise 'Hollywood' Salcedo@_denisesalcedo"I think Cody Rhodes is a joke. I think his brother is a joke. I think his DAD is a joke. I think his dog--" -Baron Corbin #WWERAW38720"I think Cody Rhodes is a joke. I think his brother is a joke. I think his DAD is a joke. I think his dog--" -Baron Corbin #WWERAW https://t.co/goMBIixXMgउन्होंने बैरन कॉर्बिन पर हमला किया और उन्हें रिंग तक लेकर आए। साथ ही रेफरी को भी बुलाया और फिर उनके बीच मैच शुरू हुआ। रोड्स ने धमाल मचाया और लगातार शानदार एक्शन देखने को मिला। उन्होंने बैरन कॉर्बिन की हालत खराब कर दी और कोडी कटर मूव लगाकर पिन किया। इसी के साथ उन्होंने बुरी तरह हराते हुए बड़ी जीत दर्ज की। WrestleMania 39 में WWE Raw सुपरस्टार Cody Rhodes को Roman Reigns के खिलाफ मैच मिलेगाकोडी रोड्स ने Royal Rumble 2023 मैच जीता था और उन्होंने रोमन रेंस को अपने WrestleMania 39 के विरोधी के रूप में चुना था। WrestleMania 39 में रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा। अभी के लिए कोडी रोड्स बनाम रोमन रेंस मैच कंफर्म है लेकिन आगे चलकर इसमें बदलाव संभव है। सैमी ज़ेन अगर Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस को हराकर टाइटल जीत जाते हैं, तो फिर रोड्स के खिलाफ उनका मैच होगा।Wrestle Ops@WrestleOpsThe official graphic for Roman Reigns v Cody Rhodes at #WrestleMania 39.Let’s. Do. This.8492947The official graphic for Roman Reigns v Cody Rhodes at #WrestleMania 39.Let’s. Do. This. https://t.co/jsIc2GOi8wWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।