WWE रिंग में फेमस Superstar ने Roman Reigns की उड़ाई धज्जियां, माइक फेंककर रिंग से जाने पर मजबूर हुए ट्राइबल चीफ

Pankaj
WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ शानदार सैगमेंट
WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ शानदार सैगमेंट

Roman Reigns: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच सैगमेंट हुआ। दोनों ने जबरदस्त प्रोमो दिया। इस बार कोडी ने रेंस की हालत खराब कर दी। आलम ये रहा है कि रेंस माइक फेंककर चले गए।

रोमन रेंस ने पॉल हेमन और सोलो सिकोआ के साथ एंट्री की। उन्होंने हमेशा की तरह एक्नॉलेज मी कहा। इसके बाद बहुत जल्द कोडी रोड्स ने एंट्री की। कोडी ने कहा वो इस बार भी रेंस से ही बात करेंगे। रेंस ने इसके बाद उनका मजाक बनाया। रेंस ने उन्हें एक तरह से भगोड़ा कहा। ट्राइबल चीफ ने कुछ आरोप भी उनके ऊपर लगाए।

रोड्स ने इन सभी चीजों का कड़ा जवाब इस बार रेंस को दिया। कोडी ने कुछ चीजें ऐसी कही जिसे सुनकर रोमन को गुस्सा आ गया। कोडी ने कहा कि जे, जिमी उसो और सोलो सिकोआ उन्हें छोड़ देंगे। पॉल हेमन भी ब्रॉक लैसनर के पास चले जाएंगे। ये सभी बातें सुनकर रेंस को गुस्सा आ गया और वो माइक फेंककर रिंग से चले गए।

सोलो सिकोआ और कोडी रोड्स आमने-सामने आए। रेंस ने सोलो को बाहर बुलाया। सोलो आने लगे तो कोड्स ने कहा कि वो तैयार नहीं है। सोलो को गुस्सा आ गया था। उन्हें रोड्स के ऊपर हमला करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। सिकोआ ने एक फिर कोडी के ऊपर अटैक करना चाहा लेकिन रेंस ने आकर उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद सभी बैकस्टेज चले गए। कोडी को फैंस ने जबरदस्त अंदाज में चीयर किया।

क्या WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस की होगी हार?

कुछ हफ्ते पहले ब्लू ब्रांड के एपिसोड में भी कोडी और रेंस का आमना-सामना हुआ था। उस दौरान कोडी के ऊपर रोमन भारी पड़े थे। इस बार रोड्स ने रेंस की हालत खराब कर दी। WrestleMania 39 में इन दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला अब देखने को मिलेगा। कोडी इस बार रेंस को हराने का दावा कर चुके हैं। अब देखना होगा कि वो ये कारनामा कर पाएंगे या नहीं।

On #WWERaw, Cody Rhodes confronted Roman Reigns and predicted that The Usos, Paul Heyman & Solo Sikoa will leave Roman Reigns after he loses to Cody. Solo tried to attack Cody, but was stopped by Roman Reigns.#WWE #WrestleMania https://t.co/75ZPku5Wwf

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment