WWE Raw में John Cena द्वारा कही गई गुप्त बातों का Cody Rhodes ने किया खुलासा, ट्विटर के जरिए खोला राज

WWE सुपरस्टार्स कोडी रोड्स और जॉन सीना
WWE सुपरस्टार्स कोडी रोड्स और जॉन सीना

John Cena: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने हाल ही में खुलासा किया कि जॉन सीना (John Cena) ने रॉ (Raw) में उन्हें गले लगाने के बाद क्या सलाह दी थी। बता दें, इस हफ्ते Raw में जॉन सीना की वापसी हुई थी और वापसी के बाद उनका यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के साथ सैगमेंट देखने को मिला था।

इस सैगमेंट के दौरान जॉन सीना ने ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ WrestleMania 39 में मैच लड़ने के लिए हामी भर दी थी। इसके बाद जब जॉन सीना बैकस्टेज जा रहे थे तो उन्होंने रैंप पर खड़े होकर कोडी रोड्स को एरीना में बुलाया था। वहीं, कोडी रोड्स के वहां आने के बाद जॉन सीना उनसे गले मिलकर उनके कान में कुछ कहते हुए दिखाई दिए थे।

“Reward their noise, every time…”Thank you @JohnCena #WrestleMania twitter.com/wwe/status/163… https://t.co/Pvjpzn8vuo

अब खुद कोडी रोड्स ने ट्विटर के जरिए यह खुलासा कर दिया है कि जॉन सीना ने उनके कान में क्या कहा था। कोडी रोड्स ने अपने ट्वीट में लिखा-

"उनके शोर के लिए उन्हें हर बार ईनाम दीजिए। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जॉन सीना।"

कोडी रोड्स के WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर फैंस ने दी प्रतिक्रिया

कोडी रोड्स मौजूदा समय में WWE फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके हैं और हर हफ्ते शोज के दौरान उन्हें फैंस से बेहतरीन रिएक्शन मिलता है। जॉन सीना भी अपने करियर के दौरान फैंस के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं और खासकर बच्चे उन्हें काफी पसंद करते हैं।

फैंस को इस हफ्ते Raw में कोडी रोड्स और जॉन सीना का ट्वीट काफी पसंद आया और इस चीज़ को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

(यह देखकर काफी अच्छा लगा।)

(यह दिल छू लेने वाला पल था।)

@CodyRhodes @JohnCena A year ago this was damn near unthinkable, now look

(एक साल पहले यह लगभग असंभव था, अब देखिए।)

@CodyRhodes @JohnCena One of the best moments in WWE as well as professional wrestling. #CeNation meets #CodyNation #Rhodes2WrestleMania

(जॉन सीना का कोडी रोड्स के साथ मिलना WWE के साथ-साथ प्रोफेशनल रेसलिंग के भी सबसे बेहतरीन पलों में से एक था।)

बता दें, जॉन सीना का WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच बुक हो चुका है। वहीं, कोडी रोड्स को इस इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना करना है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment