WWE Raw में Cody Rhodes की पूर्व चैंपियन के साथ मीटिंग की तस्वीर हुई वायरल, Roman Reigns के खिलाफ जंग में मिला नया साथी? 

WWE सुपरस्टार्स कोडी रोड्स और रोमन रेंस
WWE सुपरस्टार्स कोडी रोड्स और रोमन रेंस

Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच लड़ना है। हालांकि, कोडी रोड्स को रोमन रेंस के अलावा बाकी द ब्लडलाइन (The Bloodline) मेंबर्स से भी निपटना होगा। इसके लिए उन्हें साथी की जरूरत होगी और ऐसा लग रहा है कि वो इस हफ्ते रॉ (Raw) में शायद केविन ओवेंस (Kevin Owens) से मदद मांगते हुए दिखाई दिए थे।

बता दें, इस हफ्ते Raw में इलायस, रिक बूग्स और ब्रॉन्सन रीड के बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान कोडी रोड्स बैकग्राउंड में केविन ओवेंस से बात करते हुए दिखाई दिए थे। ऐसा लग रहा है कि कोडी रोड्स शायद केविन ओवेंस को सैमी ज़ेन को माफ करने की सलाह देकर द ब्लडलाइन के खिलाफ फाइट में उनके साथ टीम बनाने के लिए कह रहे थे।

Cody Rhodes spotted in the background talking to Kevin Owens#WWERaw https://t.co/qpUYNKLbpm

हालांकि, ऐसा लग रहा है कि केविन ओवेंस इस वक्त सैमी ज़ेन को माफ करने के मूड में बिल्कुल भी नहीं हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स का रीयूनियन होते हुए देखने के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। बता दें, सैमी ज़ेन ने Survivor Series 2022 में द ब्लडलाइन के लिए अपने असल जिंदगी के दोस्त केविन ओवेंस को धोखा दे दिया था।

WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस Raw में सैमी ज़ेन की मदद करने के लिए नहीं आए

Cody Rhodes was talking with KO earlier and then he saves Sami. 👀 Loving every minute of this!Gotta be KO & Sami vs Usos - NIGHT 1,and Cody vs Roman - NIGHT 2#WWERAW https://t.co/CfJFs5y9yo

WWE Raw के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में जे उसो ने सैमी ज़ेन को धोखा देने के बाद जिमी उसो और सोलो सिकोआ के साथ मिलकर उनपर जबरदस्त हमला कर दिया था। इसके बाद कोडी रोड्स जल्द ही सैमी ज़ेन को बचाने आ गए थे लेकिन इस दौरान केविन ओवेंस कही नहीं दिखाई दिए थे।

यह चीज़ दर्शाती है कि केविन ओवेंस अपने साथी सैमी ज़ेन से कितना गुस्सा हैं। हालांकि, अब सैमी ज़ेन पूरी तरह से द ब्लडलाइन से अलग हो चुके हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि केविन ओवेंस जल्द ही सैमी ज़ेन के साथ टीम बना सकते हैं। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स का WrestleMania 39 में द उसोज़ के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच बुक किया जा सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment