WWE Raw performance revealed: WWE रॉ (Raw) का Netflix डेब्यू 6 जनवरी 2025 को हुआ था। इसके दौरान फैंस ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को ट्राइबल कॉम्बैट मैच में सोलो सिकोआ को हराते हुए देखा था। अब एक रिपोर्ट ने सबकी आंखें खोल दी हैं और बताया है कि हालिया एपिसोड के जबरदस्त मुकाबलों के बाद रेटिंग्स का हाल कैसा रहा है। इसके जरिए यह भी मालूम पड़ा है कि डेब्यू एपिसोड के बाद से अब तक कंपनी को फायदा हुआ है, या फिर उसके लिए मुश्किल बढ़ने वाली है।
WrestleNomics ने Netflix के चार्ट के जरिए बताया है कि WWE Raw की रेटिंग्स में लगातार तीसरे हफ्ते भी गिरावट देखने को मिली है। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी 2025 को हुए WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड को 5,900,000 लोगों ने देखा था। वहीं 13 जनवरी 2025 वाले शो को महज 3,700,000 दर्शक ही मिल पाए थे। इसी रिपोर्ट ने बताया कि 20 जनवरी 2025 को हुए एपिसोड को महज तीन मिलियन लोगों ने देखा है।
यह 13 तारीख को हुए एपिसोड से 700,000 व्यूअर कम है। इसके चलते देखने वालों की संख्या में डेब्यू एपिसोड से लेकर अब तक 49 फीसदी गिरावट आ गई है। साफ तौर पर WWE को घाटा देखने को मिल रहा है। 20 जनवरी 2025 को हुए Raw एपिसोड को Netflix के अंग्रेजी भाषा वाले शो की लिस्ट में सातवें नंबर पर जगह मिली है। वहीं इसके शुरूआती दोनों एपिसोड को दुनियाभर में चौथा स्थान मिला था।
इस एपिसोड के दौरान रे मिस्टीरियो को कोफी किंग्सटन पर जीत मिली थी। वहीं नाया जैक्स ने बेली, और पेंटा ने पीट डन को हराया था। वहीं टैग टीम मैच में विमेंस के बीच मुकाबला हुआ था। डैमेज कंट्रोल की डकोटा काई और इयो स्काई ने प्योर फ्यूजन कलेक्टिव की ज़ोई स्टार्क और शेना बैज़लर को हराया था। मेन इवेंट में हुए सिंगल्स मैच में सैथ रॉलिंस को ड्रू मैकइंटायर पर जीत मिली थी।
WWE Raw के हालिया एपिसोड में कौन से मैच हुए थे?
Raw के 27 जनवरी 2025 को हुए एपिसोड में रे मिस्टीरियो ने ज़ेवियर वुड्स को हराया था। वहीं लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने बियांका ब्लेयर और नेओमी पर जीत पाई थी। शो के दौरान द वॉर रेडर्स ने अपनी वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना के खिलाफ रिटेन की थी। सैमी ज़ेन पर ड्रू मैकइंटायर ने जीत दर्ज की थी। सीएम पंक और कोडी रोड्स का बड़ा सैगमेंट देखने को मिला था, वहीं पॉल हेमन ने रोमन रेंस को लेकर अहम ऐलान किया था।