PWInsider Elite के माइक जॉनसन के अनुसार, WWE के अधिकारियों के बीच एलेक्सा ब्लिस को रॉ का जनरल मैनेजर बनाने को लेकर बातें चल रही हैं। अगर ऐसा हुआ तो एलेक्सा ब्लिस एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन और छुट्टी पर चल रहे पर्मानेंट जनरल मैनेजर कर्ट एंगल की जगह लेंगी।
माइक जॉनसन ने जानकारी दी है कि सर्वाइवर सीरीज़ वीकेंड के दौरान WWE द्वारा एलेक्सा ब्लिस के मेडिकल टेस्ट करवाए गए थे। हालांकि एलेक्सा ब्लिस की स्थिति पेज की तरह नहीं है, लेकिन अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है कि एलेक्सा ब्लिस रिंग में मैच लड़ने के लिए कब वापसी करेंगी।
"WWE आने वाले समय में भी एलेक्सा ब्लिस के टेस्ट करवाती रहेगी। बैकस्टेज बातें चल रही हैं कि टीएलसी के बाद एलेक्सा ब्लिस रॉ के जनरल मैनेजर की कमान संभाल सकती हैं। मुझे अभी भी 100 फीसदी नहीं लग रहा कि ऐसा होगा।"
आपको बता दें कि एलेक्सा ब्लिस करीब पिछले एक महीने से कंकशन (सिर में लगी गंभीर चोट) से जूझ रही हैं। एलेक्सा ब्लिस को पिछले महीने एवोल्यूशन पीपीवी का हिस्सा बनना था। इस इवेंट से पहले ही WWE ने जानकारी दी कि ब्लिस को कंकशन हुआ है और अभी वो रिंग से दूर रहेंगी। एलेक्सा ब्लिस भले ही रिंग में मैच नहीं लड़ रही हैं, पर वो शो में अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आ रही हैं।
हाल ही में सर्वाइवर सीरीज़ की विमेंस टीम की कैप्टन एलेक्सा ब्लिस को ही बनाया गया था। WWE अब कंकशन को लेकर काफी सीरियस रुख रखती है क्योंकि सिर में लगी चोट किसी भी रैसलर की जिंदगी के लिए मुसीबत बन सकती है।
WWE द्वारा एलेक्सा ब्लिस को जनरल मैनेजर का रोल दिया जा सकता है और वह काफी अच्छा काम भी कर सकती हैं। TLC में अगर बैरन कॉर्बिन, ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ अपना मैच हार गए तो उनसे एक्टिंग जनरल मैनेजर का पद छीना जा सकता है। ऐसे में TLC के बाद एलेक्सा उनकी जगह ले सकती हैं।
WWE TLC से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें