WWE RAW,19 दिसंबर 2016: शो का विश्लेषण और ग्रेडिंग

eight-man-tag-1482216699-800

रविवार को हुए साधारण से रोडब्लॉक: ऐंड ऑफ़ लाइन PPV के बाद मंडे नाईट रॉ ने अपने साप्ताहिक शो की मदद से वापसी करने की कोशिश की। वहीँ उन्होंने वहां पर 29 जनवरी को होनेवाले रॉयल रम्बल के लिए भी फिउड और स्टोरी तैयार की। रविवार को शार्लेट के खिलाफ हारनेवाली साशा बैंक्स के मुकाबले में निया जैक्स ने दखल देकर उनपर हमला किया। रॉ में आठ रैसलर्स के बीच टैग टीम मुकाबला हुआ और फिर वहां पर झगड़ा शुरू हो गया। नेविल ने WWE यूनिवर्स के सामने रोडब्लॉक पर अपनी हरकतों की सफाई दी। मेन इवेंट ने सैथ रॉलिन्स और रोमन रेन्स की भिड़ंत हुई केविन ओवन्स और क्रिस जेरिको से और शो को अंत करते हुए ब्रौन स्ट्रोमन ने रेन्स और रॉलिन्स पर हमला किया। हालांकि कुछ सेगेमेन्ट मज़ेदार थे, लेकिन एक हफ्ते का रॉ PPV के बाद के शो की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। तो लाल ब्रैंड में कौनसा सेगमेंट मजेदार रहा और कौनसा फीका रहा? चलिए हम 19 दिसंबर को हुए रॉ का विश्लेषण करते हैं। सिजेरो, शेमस और द न्यू डे बनाम शाइनिंग स्टार्स और द क्लब/न्यू डे के लिए प्लान्स ग्रेड: 6.5/10 इसके पहले का न्यू द्वारा किया गया प्रोमो कमाल का था, लेकिन अगर वे सिजेरो के साथ मजाक करने के बदले ग़ुस्से ने दिखएं जाते तो ज्यादा असरदार लगते। नया टैग टीम ख़िताब लाल और सिल्वर रंग में दिखने में अच्छा है, लेकिन पहले का कांस्य ख़िताब ज्यादा अच्छा था। सिजेरो और शेमस के बीच का तनाव अच्छा है और इसे टीवी पर दिखएं जाना चाहिए। मुकाबले में तेजी थी, वो मजेदार था और हमे विजेता पहले से मालूम थे। द शाइनिंग स्टार्स के पास कोई मोमेंटम नहीं है और वे यहाँ पर हारने के लिए आएं हैं। न्यू डे और सिजेरो/शेमस के बीच वापस भिड़ंत हो सकती है और उन्हें शायद रॉ की टैग टीम डिवीज़न में कुछ नया करने के लिए बुलाया जा सके। तब तक न्यू डे बनाम शेमस/सिजेरो का मुकाबला चलने दिया जाये। इस मैच का प्री मैच प्रोमो अच्छा था, मुकाबला भी अच्छा हुआ, केवल नतीजा हम जानते थे और उसकी ही उम्मीद कर रहे थे। अफवाहें हैं कि थोड़े बदलाव के लिए न्यू डे में फूट पड़ सकती हैं और हमे एक हील टर्न देखने मिल सकता है। चाहे जो हो, रॉ के पूर्व टैग टीम चैंपियंस का WWE में भविष्य उज्ज्वल है। आयरन वुमन मैच के बारे में साशा बैंक्स ने कहा ग्रेड: 8/10 nia-jax-and-sasha-1482216603-800 वैसे बैंक्स का बेबीफेस प्रोमो कुछ खास नहीं था लेकिन यहाँ पर हमने शार्लेट और साशा बैंक्स के फिउड को खत्म होते देखा। जिसका मतलब है हमे जल्द ही विमेंस डिवीज़न में थोड़ा बदलाव होते देखने मिलेगा। बैंक्स को यहाँ पर दर्शकों की सहानभूति मिली, खासकर उनके पैर में चोट लगने के बाद। निया जैक्स ने जब बैंक्स पर हमला किया तब उन्हें दर्शकों की नफरत मिली और ये उनके लिए अच्छी बात है। ऐसा लग रहा है दोनों की भिड़ंत रम्बल मैच में होगी और ये दोनों के लिए अच्छी बात है। ये एक नई भिड़ंत होगी और यहाँ पर हावी रहनेवाली जैक्स का सामना बैंक्स के साथ होता देख मजा आएगा। यहाँ पर जैक्स की हार हो सकती है, लेकिन इस फिउड से उन्हें काफी फायदा होगा। ये रॉ में विमेंस डिवीज़न का दूसरा मुख्य फिउड बन सकता है। ये सेगमेंट अच्छा था जहाँ पर जैक्स और बैंक्स के फिउड की शुरुआत हुई और जैक्स को लोगों की नफरत मिली। क्रिस जेरिको और केविन ओवन्स ने शो की ओपनिंग की: ग्रेड: 7/10 opener-1482216479-800 वैसे हमे जेरिको और KO को वापस एक साथ देखकर ख़ुशी हुई, लेकिन उनकी दोस्ती भी लम्बे शो की कमियों को नहीं ढँक सकी। अगर ये लम्बा चला सेगमेंट 10 मिनट पहले खत्म हो जाता तो इसे अच्छे ग्रेड मिलते। हफ्ते के तनाव के बाद दोनों को वापस एक साथ देखकर ख़ुशी हुई और उनके बीच गैर-समझ कम होता दिखाई दे रहा है, लेकिन जब तक वो मजेदार है तब तक वैसे चलने दिया जाये। मिक फॉली का यहाँ पर आना जायज़ था क्योंकि जेरिको ने एक और मुख्य इवेंट ख़राब कर दिया था, लेकिन इससे सेगमेंट लम्बा हो गया। ये घोषणा करना की रॉयल रम्बल पर रेन्स को उनका री-मैच मिलेगा अच्छी बात थी, लेकिन फिर शार्क केज वाला गिम्मिक बेकार लगा। करीब एक महीने पहले हमने इसे NXT में देखा और रॉ पर इसकी जरूरत नहीं थी। जेरिको को उसके अंदर देखना मजेदार था, लेकिन रम्बल जैसे इवेंट पर इसे करना बचकानी हरकत होगी। ऐसा लग रहा है कि रेन्स के US ख़िताब को वापस नज़रअंदाज़ किया जाएगा, इससे अच्छा है कि रॉयल रम्बल के पहले रेन्स अपना ख़िताब हार जाएं। वैसे ये सेगमेंट अच्छा था, लेकिन केवल थोड़ा लम्बा था और रॉयल रम्बल मैच के लिए शार्क केज का गिम्मिक बेकार है। ये रहा वो सेगमेन्ट:

youtube-cover
बिग कैस बनाम रुसेव ग्रेड: 5/10 big-cass-vs-rusev-1482216562-800

ये मुकाबला कुछ ज्यादा खास नहीं था। रुसेव पर अपना हमला न रोक कर कैस ने खुद को डिसक्वालीफाई करवाया। यहाँ पर फेस/हील का कोई काम ही नहीं था। कैस हील रुसेव पर हमला किये जा रहे थे। कैस के दोस्त ने रुसेव की पत्नी के बारे में बुरा बोला था, इसलिए यहाँ पर स्टोरी का कोई अर्थ नहीं बनता था। अगर इस मैच में थोड़ा और समय दिया जाता तो मैच अच्छा हो सकता था, लेकिन यहाँ पर जल्दबाज़ी की गयी। उम्मीद है कि WWE जल्द ही सब साफ़ कर ले और बढ़िया स्टोरीलाइन के साथ आएं। लेकिन इस छोटे से मैच में हमने कैस को विलेन के रूप में देखा जो रुसेव पर हमला किये जा रहे थे। हालांकि अंत में रुसेव ने एंजो पर हमला किया लेकिन फिर भी उन्हें दर्शकों की सहानभूति मिली है और आनेवाले हफ्ते में इसे बदलने की ज़रूरत होगी। सेड्रिक एलेग्जेंडर बनाम नॉम दार: ग्रेड: 5/10 dar-vs-cedric-1482216645-800 ये अच्छी बात है कि WWE क्रूज़रवेट डिवीज़न में ख़िताब के बाहर भी ध्यान दे रही है और दार-एलेक्सजेंडर का विषय अलीसिया फॉक्स के विषय से बड़ा होना चाहिए। यहाँ पर मैच कुछ खास नहीं था और दोनों रैसलर्स के किरदार दिशाहीन लगे। ब्रायन केंड्रिक के खिलाफ पिछले हफ्ते बेबीफेस टर्न होने के बावजूद दार यहाँ पर हील क्यों दिखएं जा रहे हैं, इसका अंदाजा नहीं है। इस तरह की छोटी गड़बड़ क्रूज़रवेट को नुकसान पहुंचा सकती है, खासकर जब ये फिउड दर्शकों को पसंद आ रहा है। ये एक कमज़ोर सेगमेंट था जिसमें मजबूत मुकाबले के बदले महिला को लेकर लड़ाई हुई। यहाँ पर भी मैच छोटा था मतलब उनके पास हमे प्रभावित करने के लिए कम समय था। नेविल ने रोडब्लॉक पर अपने एक्शन्स का जवाब दिया: ग्रेड: 8.5/10 neville-promo-1482216740-800 ये एक अच्छा प्रोमो था नेविल ने अपने हमले से ये साबित किया कि वे अकेले क्रूज़रवेट डिवीज़न में परिवर्तन लेने आएं हैं। प्रेरित और ग़ुस्से से भरे नेविल के पास रोडब्लॉक पर स्वान और पर्किन्स पर हमला करने की वजह थी और ऐसा लगता है कि आनेवाले हफ्तों में वे स्वान को चुनौती दे सकते हैं। ब्रायन केंड्रिक के साथ मिलकर हमला करने का निर्णय भी अच्छा था, इससे वे 205 लाइव में टैग टीम भी बना सकते हैं। नेविल यहाँ पर हील थे और उन्होंने रोडब्लॉक पर उन्हें चीयर करने के लिए दर्शकों को कोसा और सालों से उनपर नम्र होने के लिए दर्शकों का मज़ाक बनाया। WWE के क्रूज़रवेट डिवीज़न में इसी तरह के किरदार की कमी थी और नेविल के आने से वो जगह भर गई है। ये सेगमेंट कमाल का था और नेविल के आने से डिवीज़न में थोड़ी हलचल होगी। ब्रौन स्ट्रोमन का आतंक: ग्रेड: 8.5/10 20161219_raw_braunroman-fb9311db0ad8ac47f71fdb8e6a898741-1482216418-800 लगातार रॉ पर अच्छे सेगमेंट? जी नहीं, ये पहला था। नेविल के साथ कमाल के सेगमेंट के बाद हमे लगा सीना कारा बनाम टाइटस ओ'नील का उबाऊ मैच देखने मिलेगा। लेकिन वहाँ पर ब्रौन स्ट्रोमन ने आकर दोनों रैसलर्स पर हमला शुरू कर दिया। उन्होंने क्रिसमस बॉक्सेस पर सिन कारा को फेंका। स्ट्रोमन यहाँ पर मिक फॉली से सेमी जेन की मांग कर रहे थे और उन्हें बेकाबू राक्षस के रूप में दिखा कर अच्छी बुकिंग की गयी। सेमी जेन के साथ उनका फिउड आगे बढ़ सकता हैं क्योंकि उन्होंने यहाँ पर अच्छा काम किया था। रोडब्लॉक पर जेन के हाथों हार के बाद स्ट्रोमन ने यहाँ पर अपना ग़ुस्सा निकाला और इस वजह से ये सेगमेंट अच्छा रहा। सेगमेंट बढ़िया था क्योंकि सेमी जेन से बदला लेने के लिए स्ट्रोमन ने उत्पाद मचाया। शार्लेट बनाम बैली ग्रेड: 7/10 bayley-vs-charlotte-1482216847-800 ये अजीब बात है कि WWE अच्छे PPV मैचेस रॉ पर दे देती है क्योंकि वे रॉयल रम्बल के लिए शार्लेट बनाम बैली का मुकाबला नहीं रख सकी। लेकिन हर शार्लेट बनाम साशा बैंक्स की तरह यहाँ पर ख़िताब दांव पर नहीं लगा था। ये मुकाबला शार्लेट बनाम बैंक्स के मुकाबले की तरह नहीं था और इसमें काफी खमियां थी। WWE अक्सर किसी नॉन-टाइटल मैच में चैलेंजर के पक्ष में नतीजा देती है और इसलिए हमें यहाँ पर पता था कि विजेता बैली होगी। इनका फिउड अच्छा होना चाहिए था, लेकिन इसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन हम उम्मीद करते हैं, रॉयल रम्बल तक इसमें सुधार आ जाये। यहाँ पर शार्लेट का अड़ियल, हील करैक्टर बैली के मजेदार और अंडरडॉग बेबीफेस पर बिल्कुल नहीं जजता है। लेकिन उनका मैच ज्यादा अच्छा नहीं था और इसके नतीजे के बारे में हमे अंदेशा था। क्रिस जेरिको और केविन ओवन्स बनाम सैथ रॉलिन्स और रोमन रेन्स ग्रेड: 7/10 main-event-raw-dec-19-1482216904-800 पिछले रात के PPV के अंत के बाद ये टैग टीम मैच कमाल का था। लेकिन ये रॉयल रम्बल शो के किक स्टार्ट के स्तर का मैच नही था। इस मैच को बचाया तो केवल केविन ओवन्स की बकवास बातों ने। मैच के बीच में अपने विरोधियों की बुराई उनकी तरह कोई नहीं कर सकता और ये बात उन्हें खास बनाती है और जेरिको के साथ उनका टैग टीम मैच देखना अच्छा था। अभी रॉलिन्स/रेन्स के पार्टनशिप में भी दम नहीं दिख रहा है। ट्रिपल एच के आने तक रॉलिन्स की स्तिथि भी डीन एम्ब्रोज़ की तरह ही है। इससे रेन्स/ओवन्स के फिउड को फायदा हुआ है, लेकिन इससे और महत्व मिलना चाहिए था। इस मैच की एक और खास बात थी स्ट्रोमन का दखल देना। यहाँ पर रेन्स और रॉलिन्स की जीत अच्छी होती, लेकिन स्ट्रोमन का दोनों को पीटना मैच में कुछ नयापन था। यहाँ पर स्ट्रोमन और रेन्स के फिउड की बीज बोये गए और स्ट्रोमन को हील दिखाने के लिए वे और बेबीफेस पर हमला कर सकते हैं। लेकिन फिर यहाँ पर स्ट्रोमन/जेन के फिउड को रेन्स/ओवन्स के फिउड से अधिक महत्व मिला, जोकि नहीं होना चाहिए था। टैग टीम मैच बढ़िया था और स्ट्रोमन के दखल से मैच का अंत अच्छा हुआ। लेकिन यहाँ पर रेन्स/ओवन्स का फिउड दिलचस्प नहीं लग रहा है और ये समस्या की बात है। ये रहा मेन इवेंट: दिसंबर के शो की कुल रेटिंग: 7/10

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications