वैसे बैंक्स का बेबीफेस प्रोमो कुछ खास नहीं था लेकिन यहाँ पर हमने शार्लेट और साशा बैंक्स के फिउड को खत्म होते देखा। जिसका मतलब है हमे जल्द ही विमेंस डिवीज़न में थोड़ा बदलाव होते देखने मिलेगा। बैंक्स को यहाँ पर दर्शकों की सहानभूति मिली, खासकर उनके पैर में चोट लगने के बाद। निया जैक्स ने जब बैंक्स पर हमला किया तब उन्हें दर्शकों की नफरत मिली और ये उनके लिए अच्छी बात है। ऐसा लग रहा है दोनों की भिड़ंत रम्बल मैच में होगी और ये दोनों के लिए अच्छी बात है। ये एक नई भिड़ंत होगी और यहाँ पर हावी रहनेवाली जैक्स का सामना बैंक्स के साथ होता देख मजा आएगा। यहाँ पर जैक्स की हार हो सकती है, लेकिन इस फिउड से उन्हें काफी फायदा होगा। ये रॉ में विमेंस डिवीज़न का दूसरा मुख्य फिउड बन सकता है। ये सेगमेंट अच्छा था जहाँ पर जैक्स और बैंक्स के फिउड की शुरुआत हुई और जैक्स को लोगों की नफरत मिली।