वैसे हमे जेरिको और KO को वापस एक साथ देखकर ख़ुशी हुई, लेकिन उनकी दोस्ती भी लम्बे शो की कमियों को नहीं ढँक सकी। अगर ये लम्बा चला सेगमेंट 10 मिनट पहले खत्म हो जाता तो इसे अच्छे ग्रेड मिलते। हफ्ते के तनाव के बाद दोनों को वापस एक साथ देखकर ख़ुशी हुई और उनके बीच गैर-समझ कम होता दिखाई दे रहा है, लेकिन जब तक वो मजेदार है तब तक वैसे चलने दिया जाये। मिक फॉली का यहाँ पर आना जायज़ था क्योंकि जेरिको ने एक और मुख्य इवेंट ख़राब कर दिया था, लेकिन इससे सेगमेंट लम्बा हो गया। ये घोषणा करना की रॉयल रम्बल पर रेन्स को उनका री-मैच मिलेगा अच्छी बात थी, लेकिन फिर शार्क केज वाला गिम्मिक बेकार लगा। करीब एक महीने पहले हमने इसे NXT में देखा और रॉ पर इसकी जरूरत नहीं थी। जेरिको को उसके अंदर देखना मजेदार था, लेकिन रम्बल जैसे इवेंट पर इसे करना बचकानी हरकत होगी। ऐसा लग रहा है कि रेन्स के US ख़िताब को वापस नज़रअंदाज़ किया जाएगा, इससे अच्छा है कि रॉयल रम्बल के पहले रेन्स अपना ख़िताब हार जाएं। वैसे ये सेगमेंट अच्छा था, लेकिन केवल थोड़ा लम्बा था और रॉयल रम्बल मैच के लिए शार्क केज का गिम्मिक बेकार है। ये रहा वो सेगमेन्ट: