ये मुकाबला कुछ ज्यादा खास नहीं था। रुसेव पर अपना हमला न रोक कर कैस ने खुद को डिसक्वालीफाई करवाया। यहाँ पर फेस/हील का कोई काम ही नहीं था। कैस हील रुसेव पर हमला किये जा रहे थे। कैस के दोस्त ने रुसेव की पत्नी के बारे में बुरा बोला था, इसलिए यहाँ पर स्टोरी का कोई अर्थ नहीं बनता था। अगर इस मैच में थोड़ा और समय दिया जाता तो मैच अच्छा हो सकता था, लेकिन यहाँ पर जल्दबाज़ी की गयी। उम्मीद है कि WWE जल्द ही सब साफ़ कर ले और बढ़िया स्टोरीलाइन के साथ आएं। लेकिन इस छोटे से मैच में हमने कैस को विलेन के रूप में देखा जो रुसेव पर हमला किये जा रहे थे। हालांकि अंत में रुसेव ने एंजो पर हमला किया लेकिन फिर भी उन्हें दर्शकों की सहानभूति मिली है और आनेवाले हफ्ते में इसे बदलने की ज़रूरत होगी।
Edited by Staff Editor