Ad
ये एक अच्छा प्रोमो था नेविल ने अपने हमले से ये साबित किया कि वे अकेले क्रूज़रवेट डिवीज़न में परिवर्तन लेने आएं हैं। प्रेरित और ग़ुस्से से भरे नेविल के पास रोडब्लॉक पर स्वान और पर्किन्स पर हमला करने की वजह थी और ऐसा लगता है कि आनेवाले हफ्तों में वे स्वान को चुनौती दे सकते हैं। ब्रायन केंड्रिक के साथ मिलकर हमला करने का निर्णय भी अच्छा था, इससे वे 205 लाइव में टैग टीम भी बना सकते हैं। नेविल यहाँ पर हील थे और उन्होंने रोडब्लॉक पर उन्हें चीयर करने के लिए दर्शकों को कोसा और सालों से उनपर नम्र होने के लिए दर्शकों का मज़ाक बनाया। WWE के क्रूज़रवेट डिवीज़न में इसी तरह के किरदार की कमी थी और नेविल के आने से वो जगह भर गई है। ये सेगमेंट कमाल का था और नेविल के आने से डिवीज़न में थोड़ी हलचल होगी।
Edited by Staff Editor