Ad
लगातार रॉ पर अच्छे सेगमेंट? जी नहीं, ये पहला था। नेविल के साथ कमाल के सेगमेंट के बाद हमे लगा सीना कारा बनाम टाइटस ओ'नील का उबाऊ मैच देखने मिलेगा। लेकिन वहाँ पर ब्रौन स्ट्रोमन ने आकर दोनों रैसलर्स पर हमला शुरू कर दिया। उन्होंने क्रिसमस बॉक्सेस पर सिन कारा को फेंका। स्ट्रोमन यहाँ पर मिक फॉली से सेमी जेन की मांग कर रहे थे और उन्हें बेकाबू राक्षस के रूप में दिखा कर अच्छी बुकिंग की गयी। सेमी जेन के साथ उनका फिउड आगे बढ़ सकता हैं क्योंकि उन्होंने यहाँ पर अच्छा काम किया था। रोडब्लॉक पर जेन के हाथों हार के बाद स्ट्रोमन ने यहाँ पर अपना ग़ुस्सा निकाला और इस वजह से ये सेगमेंट अच्छा रहा। सेगमेंट बढ़िया था क्योंकि सेमी जेन से बदला लेने के लिए स्ट्रोमन ने उत्पाद मचाया।
Edited by Staff Editor