ये अजीब बात है कि WWE अच्छे PPV मैचेस रॉ पर दे देती है क्योंकि वे रॉयल रम्बल के लिए शार्लेट बनाम बैली का मुकाबला नहीं रख सकी। लेकिन हर शार्लेट बनाम साशा बैंक्स की तरह यहाँ पर ख़िताब दांव पर नहीं लगा था। ये मुकाबला शार्लेट बनाम बैंक्स के मुकाबले की तरह नहीं था और इसमें काफी खमियां थी। WWE अक्सर किसी नॉन-टाइटल मैच में चैलेंजर के पक्ष में नतीजा देती है और इसलिए हमें यहाँ पर पता था कि विजेता बैली होगी। इनका फिउड अच्छा होना चाहिए था, लेकिन इसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन हम उम्मीद करते हैं, रॉयल रम्बल तक इसमें सुधार आ जाये। यहाँ पर शार्लेट का अड़ियल, हील करैक्टर बैली के मजेदार और अंडरडॉग बेबीफेस पर बिल्कुल नहीं जजता है। लेकिन उनका मैच ज्यादा अच्छा नहीं था और इसके नतीजे के बारे में हमे अंदेशा था।