पिछले रात के PPV के अंत के बाद ये टैग टीम मैच कमाल का था। लेकिन ये रॉयल रम्बल शो के किक स्टार्ट के स्तर का मैच नही था। इस मैच को बचाया तो केवल केविन ओवन्स की बकवास बातों ने। मैच के बीच में अपने विरोधियों की बुराई उनकी तरह कोई नहीं कर सकता और ये बात उन्हें खास बनाती है और जेरिको के साथ उनका टैग टीम मैच देखना अच्छा था। अभी रॉलिन्स/रेन्स के पार्टनशिप में भी दम नहीं दिख रहा है। ट्रिपल एच के आने तक रॉलिन्स की स्तिथि भी डीन एम्ब्रोज़ की तरह ही है। इससे रेन्स/ओवन्स के फिउड को फायदा हुआ है, लेकिन इससे और महत्व मिलना चाहिए था। इस मैच की एक और खास बात थी स्ट्रोमन का दखल देना। यहाँ पर रेन्स और रॉलिन्स की जीत अच्छी होती, लेकिन स्ट्रोमन का दोनों को पीटना मैच में कुछ नयापन था। यहाँ पर स्ट्रोमन और रेन्स के फिउड की बीज बोये गए और स्ट्रोमन को हील दिखाने के लिए वे और बेबीफेस पर हमला कर सकते हैं। लेकिन फिर यहाँ पर स्ट्रोमन/जेन के फिउड को रेन्स/ओवन्स के फिउड से अधिक महत्व मिला, जोकि नहीं होना चाहिए था। टैग टीम मैच बढ़िया था और स्ट्रोमन के दखल से मैच का अंत अच्छा हुआ। लेकिन यहाँ पर रेन्स/ओवन्स का फिउड दिलचस्प नहीं लग रहा है और ये समस्या की बात है। ये रहा मेन इवेंट: दिसंबर के शो की कुल रेटिंग: 7/10