Raw: WWE Raw में इस हफ्ते रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और डॉमिनिक (Dominik) के बीच दुश्मनी को जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ाया गया। बता दें, डॉमिनिक ने इस हफ्ते रॉ (Raw) में प्रोमो देते हुए अपने पिता रे मिस्टीरियो की जमकर बेइज्जती की। इसके बाद रे मिस्टीरियो शो में डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे।हालांकि, इस मैच के दौरान डॉमिनिक ने दखल देकर रे मिस्टीरियो पर जबरदस्त हमला कर दिया था और इस मैच का DQ के जरिए अंत हो गया था। देखा जाए तो डॉमिनिक ने इस चीज़ के जरिए WrestleMania 39 में अपने पिता रे मिस्टीरियो के खिलाफ होने जा रहे मैच से पहले अपने खतरनाक इरादे साफ कर दिए हैं।WWE Raw में डॉमिनिक ने अपने पिता रे मिस्टीरियो की जमकर बेइज्जती की View this post on Instagram Instagram Postडॉमिनिक ने इस हफ्ते Raw में दिए प्रोमो में अपने पिता रे मिस्टीरियो की बेइज्जती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। डॉमिनिक ने अपने प्रोमो के दौरान कहा कि रे मिस्टीरियो ने उनके परिवार का नाम खराब किया है और वो इसे सही करेंगे। यही नहीं, डॉमिनिक ने यह भी कह दिया कि काश एडी गुरेरो उनके पिता होते। देखा जाए तो यह बहुत बड़ा बयान है। इसी सैगमेंट के बाद रे मिस्टीरियो vs डेमियन प्रीस्ट मैच देखने को मिला था।यह बेहतरीन मुकाबला साबित हुआ। हालांकि, इससे पहले यह मैच खत्म हो पाता, इस मैच में डॉमिनिक का दखल देखने को मिला था। इस वजह से रे मिस्टीरियो DQ के जरिए यह मैच जीत गए थे। वहीं, डॉमिनिक ने डेमियन प्रीस्ट के साथ मिलकर रे मिस्टीरियो पर खतरनाक हमला कर दिया था। अगर लिगाडो डेल फैंटासमा आकर रे मिस्टीरियो को नहीं बचाते तो रे मिस्टीरियो की हालत काफी ज्यादा खराब हो जाती। View this post on Instagram Instagram Postयह चीज़ दर्शाती है कि रे मिस्टीरियो के लिए WrestleMania 39 में अपने बेटे डॉमिनिक के खिलाफ मैच लड़ना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। यही नहीं, इस मैच में जजमेंट डे के भी दखल की संभावना बनी हुई है। यही कारण है कि अगर रे मिस्टीरियो को यह मैच जीतना है तो उन्हें भी लिगाडो डेल फैंटासमा की मदद लेनी होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।