WWE में काफी समय से भारतीय सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) लोकल रेसलर से लड़ रहे थे, लेकिन इस हफ्ते रॉ (Raw) में उनका सामना मुस्तफा अली (Mustafa Ali) के खिलाफ हुआ। वीर महान ने भले ही इस मैच में जीत दर्ज की, लेकिन मिस्टीरियो फैमिली (Mysterio Family) ने वापसी करते हुए उनकी हालत खराब की। Raw में मुस्तफा अली का मुकाबला थ्योरी के खिलाफ होने वाला था और एक बार फिर द मिज स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका में दिखाई दिए। हालांकि बाद में थ्योरी ने ऐलान किया कि अली का मुकाबला वीर महान के खिलाफ होगा। वीर महान को दूसरे प्रतिद्वंदी की तुलना में अली से काफी ज्यादा टक्कर मिली। WWE@WWE.@VeerMahaan LEVELS @AliWWE!#WWERaw430107.@VeerMahaan LEVELS @AliWWE!#WWERaw https://t.co/viQlG0akdyहालांकि इस बीच द मिज ने रेफरी पद का गलत इस्तेमाल किया और उन्होंने काफी बार अली का ध्यान भटकाया। अंत में वीर महान ने पहले अली के ऊपर मिलियन डॉलर आर्म हिट किया और आखिरकार उन्हें अपने सबमिशन मूव सर्विकल क्लच में जकड़ लिया। अली के पास टैपआउट करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था। इसी के साथ वीर महान ने अपनी विनिंग स्ट्रीक को जारी रखा और इस बार उन्होंने मुख्य सुपरस्टार के खिलाफ जीत दर्ज की। मैच के बाद थ्योरी को सेल्फी लेनी थी और इसी वजह से महान ने फिर से उन्हें सर्विकल क्लच में जकड़ लिया। थ्योरी, द मिज और वीर महान ने मुस्तफा अली की हालत खराब करने के बाद साथ में सेल्फी ली। WWE Raw में मिस्टीरियो फैमिली की आखिरकार हुई वापसी वीर महान रिंग से बाहर गए और कमेंट्री टेबल पर वो अली पर अटैक करना चाहते थे। हालांकि इसी वक्त डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो ने धमाकेदार वापसी करते हुए वीर महान की हालत खराब की। उन्होंने डाइव लगाते हुए महान को रिंग में नहीं आने दिया। महान ने पलटवार करने का प्रयास किया लेकिन डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो ने उन्हें बिल्कुल भी कामयाब नहीं होने दिया। WWE@WWE.@reymysterio & @DomMysterio35 drop @VeerMahaan!#WWERaw797195.@reymysterio & @DomMysterio35 drop @VeerMahaan!#WWERaw https://t.co/zDZssDE8Vgअब साफ तौर पर नजर आ रहा है कि WWE में वीर महान की असली दुश्मनी की शुरुआत अब होगी और मिस्टीरियो फैमिली के रूप में उन्हें मुश्किल चुनौती मिलने वाली है। हालांकि वीर महान भी इस हफ्ते हुए अटैक का बदला लेने को बेताब होंगे। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर WWE में वीर महान और रे मिस्टीरियो मैच को कब बुक किया जाता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।