WWE Raw Fans Reaction: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड बेहतरीन रहा। इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। फैंस ने एपिसोड और ट्रिपल एच (Triple) के बुकिंग निर्णयों की तारीफों के पुल बांधे। लिव मॉर्गन के प्रदर्शन से हर कोई खुश नज़र आया। इसके अलावा ब्रॉन ब्रेकर का डॉमिनेंट अंदाज भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है। इस आर्टिकल में हम Raw को लेकर सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।
WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं
(Raw का अंत 90 के दशक में WWE द्वारा बुक किए जाने वाले शो की तरह था। अगर यह बैकी लिंच का आखिरी मैच है, तो मुझे पता नहीं है कि इससे उनके लिए क्या अच्छा हुआ है। ब्रॉन ब्रेकर की स्टोरी धमाकेदार रहेगी। मुझे यह चीज़ पसंद आई कि वर्ल्ड टाइटल के लिए WWE ने कई सारे चैलेंजर्स के संकेत दिए, इसे 90 के दशक की तरह महसूस कराया। मुझे ट्रिपल एच पर भरोसा है।)
(कई सारी अच्छी चीज़ें देखने को मिली। चैड गेबल और ओटिस का सैगमेंट शानदार रहा। रिकोशे, इल्या ड्रैगूनोव और ब्रॉन ब्रेकर ने धमाका किया। मुझे उम्मीद है कि वो LWO को भी एक दिशा देंगे क्योंकि वो इस समय फीके पड़ गए हैं।)
(यह शो खत्म करने का अच्छा तरीका है। इससे लिव मॉर्गन का कैरेक्टर डेवलप हो रहा है। इस स्टोरीलाइन की तरह मॉर्गन हफ्ते दर हफ्ते और रोचक होती जाएंगी।)
(Raw का एपिसोड अच्छा रहा। लिव मॉर्गन ने बैकी लिंच के खिलाफ स्टील केज मैच में चैंपियनशिप रिटेन की क्योंकि डॉमिनिक मिस्टीरियो का प्लान एकदम उल्टा पड़ गया। चैड गेबल और ओटिस के बीच अनबन और बढ़ गई। लायरा वैल्किरिया ने कायरी सेन को हराया। ब्रॉन ब्रेकर ने रिकोशे और इल्या ड्रैगूनोव के शानदार मैच में दखल दिया।)
(मुझे ट्रिपल एच की बुकिंग की एक बात अच्छी लगती है कि वो चीज़ों के मामले में स्लो हैं। यह एक तरह से अच्छी बात है। ब्रॉन ब्रेकर को आप उदाहरण के रूप में ले सकते हैं। वो ब्रेकर को सीधा बड़ा पुश देने के बजाय चीज़ों को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं। इससे आप प्रोडक्ट का आनंद और बेहतर तरीक से ले सकते हैं।)