Raw का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। Survivor Series पीपीवी के बाद Raw के एपिसोड से काफी ज्यादा उम्मीदें थी और कहा जा सकता है कि WWE ने अच्छा काम किया। शो की शुरुआत में WWE ऑफिशियल एडम पियर्स पर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गुस्से में आकर हमला किया। इसके अलावा न्यू डे ने जबरदस्त मुकाबले में हर्ट बिजनेस के खिलाफ टाइटल रिटेन किया।WWE चैंपियनशिप के लिए नया दावेदार पाने के लिए एडम पियर्स ने तीन क्वालीफायर्स तय किये। जिनके विजेता अगले हफ्ते Raw में भिड़ेंगे और जीतने वाले को WWE टाइटल मैच मिलेगा। इसी दौरान मैट रिडल ने शेमस को एक शानदार मैच में पराजित किया। फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट का आयोजन किया गया।ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 23 नवंबर 2020असुका और लाना का सामना टैग टीम मैच में नाया जैक्स और शायना बैजलर से हुआ। कीथ ली ने एक शानदार मैच में DQ से बॉबी लैश्ले को हराया। एलेक्सा ब्लिस ने निकी क्रॉस को एक मनोरजंक मैच में पराजित किया। रैंडी ऑर्टन को Raw के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स के खिलाफ बड़ी हार मिली और द फीन्ड की इंटरफेरेंस भी हुई थी।Raw के एपिसोड को लेकर हर किसी की अलग प्रतिक्रियाएं रही। इसलिए हम बात करने वाले हैं Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाओं के बारे में।WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:And you buried the hurt business again #WWERaw 🤦🏼‍♂️🤦🏼‍♂️🤦🏼‍♂️ https://t.co/1DJJeHvs5u— Ryanjob62 (@Jobber_Official) November 24, 2020(क्या तुमने हर्ट बिजनेस को फिर बेरी कर दिया।)Lashely needs to be World Champion, at some point! @WWEUniverse @WWE #RAW #WWERAW— Nerdalorian (@Nerduoso) November 24, 2020(लैश्ले को किसी समय पर जरूर वर्ल्ड चैंपियन बनने की जरूरत है।)#FireflyFunHouse with @AlexaBliss_WWE and @WWEBrayWyatt is the most entertaining part of Raw every single week!! #WWERaw #WWEThunderDome— Golf fan (@TWfan19) November 24, 2020(एलेक्सा ब्लिस और ब्रे वायट के साथ हर हफ्ते Raw में फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट सबसे मनोरजंक चीज़ है।)Let's gooo !!! And That's why he is phenomenal one 🤘 @AJStylesOrg♥️ the triple threat is gonna be crazy , and the ortan vs fiend feud is gonna be great #WWERaw— Tushar ✨✨ (@Tushar5677) November 24, 2020(क्या बात है!!! इस वजह से एजे स्टाइल्स फिनोमिनल वन है। ट्रिपल थ्रेट शानदार होगा और ऑर्टन बनाम फीन्ड की दुश्मनी भी अच्छी होगी।)Keith Lee vs. Lashley was classic, I hope we revisit this at Wrestlemania #WWERaw— The Love Doctor (@Shaq_Swayze) November 24, 2020(कीथ ली बनाम लैश्ले का मैच क्लासिक था। मैं उम्मीद करता हूँ कि हम ये रेसलमेनिया में भी देखें।)The ending was perfect.. #NikkiCross #AlexaBliss #WWERaw https://t.co/f2ost8Qysj— The Closed Fist (@TheClosedFist) November 24, 2020(इसका अंत परफेक्ट था।)You know #WWERaw was really good tonight— Shawn Ambrose (@CharmCityOs9482) November 24, 2020(Raw का एपिसोड आज बढ़िया रहा।)#WWERaw was ok tonight— Brock Marsh (@Brock316) November 24, 2020(Raw का एपिसोड ठीक था।)Wow....I must saw raw was solid tonight. Bravo a job well done 👍#WWERaw— Big Tom (@hesaidwhatt) November 24, 2020(क्या बात है....मैंने जरूर देखा, Raw एक सॉलिड शो था। शाबाश, अच्छा काम किया।)ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: 175 किलो के सुपरस्टार ने WWE ऑफिशल को बुरी तरह मारा, मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल