191 दिन बाद WWE के मौजूदा चैंपियन की बादशाहत हुई खत्म, 31 महीने बाद चैंपियनशिप जीतकर दिग्गज ने रचा इतिहास

WWE Raw में फैंस को देखने को मिला शानदार मैच
WWE Raw में फैंस को देखने को मिला शानदार मैच

WWE Raw में इस हफ्ते फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के बीच यूएस चैंपियनशिप मैच हुआ। ये मैच काफी शानदार रहा। रिजल्ट भी उम्मीद के मुताबिक ही इस मैच का आया। फिन बैलर (Finn Balor) अब WWE के नए यूएस चैंपियन बन गए। WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर ने इस बार इतिहास रचा क्योंकि पहले बार उन्होंने अपने करियर में यूएस चैंपियनशिप जीती। वैसे काफी लंबे समय बाद फिन बैलर ने मेन रोस्टर में चैंपियनशिप हासिल की। इससे पहले जुलाई 2019 में वो अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हारे थे। इसके बाद वो कभी चैंपियन नहीं बने।

WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट को मिली हार

Raw में फिन बैलर और प्रीस्ट के बीच शानदार मैच हुआ। दोनों ने रिंग में काफी अच्छा एक्शन दिखाया। मैच के दौरान कई शानदार मूव्स भी फैंस को देखने को मिले। मैच का अंत भी काफी रोचक रहा। एक समय लगा की प्रीस्ट अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बैलर ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए कूडीग्रा प्रीस्ट को लगाया और उन्हें पिन करते हुए चैंपियनशिप जीत ली। प्रीस्ट की बादशाहत 191 दिन बाद खत्म हो गई। आपको बता दें SummerSlam 2021 में यूएस चैंपियनशिप जीती थी।

फिन बैलर चैंपियनशिप जीतने का जश्न नहीं मना पाए। प्रीस्ट ने उनके ऊपर खतरनाक अटैक करते हुए हील टर्न ले लिया। प्रीस्ट ने कमेंट्री टेबल पर बैलर को पटक दिया और उनकी हालत खराब हो गई थी। खैर ये बात पहले से कही जा रही थी कि प्रीस्ट जल्द ही हील टर्न लेंगे और इस बार ऐसा ही देखने को मिला।

प्रीस्ट अगले हफ्ते रीमैच की मांग जरूर करेंगे। फिन बैलर भी अपना बदला जरूर प्रीस्ट से लेना चाहेंगे। WWE इन दोनों की राइवलरी को और भी मजेदार अब आगे बना सकता है। WWE WrestleMania 38 तक इन दोनों की राइवलरी जा सकती है। WrestleMania 38 में दोनों के बीच एक बार फिर मुकाबला देखने को मिल सकता है। ऐसा होगा तो फिर एक शानदार मैच मेगा इवेंट में फैंस को देखने को मिलेगा। अब अगले हफ्ते फिन बैलर क्या करेंगे ये देखने वाली बात होगी। वहीं प्रीस्ट के ऊपर भी सभी की नजरें टिकी होंगी।

Quick Links