इस हफ्ते हुए WWE रॉ (Raw) के एपिसोड के ऑफ एयर होने के बाद जॉन सीना (John Cena) एक्शन में नजर आए। जॉन सीना ने रिडल (Riddle) के साथ टीम बनाकर टैग टीम मुकाबले में न सिर्फ मेस (Mace) और टी-बार (T-Bar) का सामना किया, बल्कि जीत भी हासिल की।
WWE ने पिछले हफ्ते ही 'Summer Of Cena' का ऐलान किया था जिसमें बताया गया था कि जॉन सीना SummerSlam तक किन-किन शो में नजर आएंगे। इस शेड्यूल के हिसाब से सीना को Raw में आना था, लेकिन वो मेन शो में नजर नहीं आए। हालांकि ऑफ एयर होने के बाद जरूर फैंस को अपना पसंदीदा सुपरस्टार एक्शन में दिखा।
पिछले हफ्ते Raw में जब जॉन सीना ने वापसी करते हुए अपना प्रोमो दिया था, तब इस सैगमेंट के अंत में रिडल नजर आए थे और दोनों ने फैंस का ब्रो-ब्रो चैंट के साथ काफी मनोरंजन किया। अब इस हफ्ते ऑफ एयर के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स ने पहली बार टीम बनाई और साथ ही में जबरदस्त जीत भी दर्ज की।
इस मैच में जॉन सीना ने अपने शानदार मूव्स का जलवा भी दिखाया और साथ ही में मेस को अपना ट्रेडमार्क 5 नकल शफल मूव भी लगाया। यह पहला मौका था जब यह चारों सुपरस्टार्स एक साथ रिंग में नजर आए।
WWE SummerSlam के लिए अभी नहीं हुआ है जॉन सीना के मैच का ऐलान
जॉन सीना ने वापसी के बाद अपने इरादे साफ कर दिए कि वो रोमन रेंस का SummerSlam में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सामना करना चाहते हैं। हालांकि मौजूदा चैंपियन ने साफ तौर पर इस मैच के लिए मना कर दिया है और उन्होंने फिन बैलर के चैलेंज को स्वीकार कर लिया है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि जॉन सीना रोड टू SummerSlam में क्या करते हैं और आखिरकार उनका सामना किस सुपरस्टार के खिलाफ होता है। उम्मीद की जा सकती है कि SmackDown में काफी हद तक स्थिति साफ हो सकती है।
दूसरी तरफ रिडल के ऊपर Raw के एपिसोड में एजे स्टाइल्स ने अटैक किया और उन्हें स्टाइल्स क्लैश भी दिया। अब साफ नजर आ रहा है कि रैंडी ऑर्टन की वापसी के बाद वो और रिडल मिलकर स्टाइल्स और ओमोस को Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। रैंडी ऑर्टन की वापसी जल्द हो सकती है और निश्चित ही वो अपने साथी का बदला लेना चाहेंगे।