"वो जीत डिजर्व करते थे"- WWE Raw के धमाकेदार एपिसोड के बाद ट्विटर पर फैंस की आई ढेरों प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE Raw का एपिसोड फैंस को शानदार लगा
WWE Raw का एपिसोड फैंस को शानदार लगा

Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। WWE ने इस शो के लिए पहले ही बढ़िया हाइप बना ली थी। देखा जाए तो रेड ब्रांड के इस एपिसोड में नई स्टोरीलाइंस शुरू हुई और कई पुरानी दुश्मनी को सही तरह से आगे बढ़ाया गया। Raw में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। Raw के इस एपिसोड को लेकर हर कोई बहुत ज्यादा खुश नज़र आया।

लगभग सभी को एपिसोड पसंद आया। कई लोगों को एलेक्सा ब्लिस की जीत की खुशी हुई वहीं कुछ JBL के सैगमेंट्स को लेकर खुश दिखाई दिए। हर एक फैन की Raw को लेकर प्रतिक्रियाएं थोड़ी अलग रही। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं को लेकर बात करने वाले हैं।

WWE Raw को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाएं

(कुल मिलाकर, यह Raw का एक अच्छा एपिसोड था। यहां कई अच्छे मैच देखने को मिले और JBL के Poker Invitational के कुछ सैगमेंट्स भी मजेदार थे। कई मौकों पर चीज़ें खींचने लगी लेकिन हर बार इस चीज़ की उम्मीद लगाई जाती है। पिछले सालों के दिसंबर के महीनों को देखा जाए तो यह बहुत शानदार रहा।)

(Raw का एपिसोड अच्छा रहा।)

(Raw का एपिसोड ठीक रहा। कुछ खराब या बोरिंग नहीं था। मैच अच्छे से लेकर बहुत अच्छे तक थे और कई स्टोरीलाइंस आगे बढ़ी।)

(बैकी लिंच और बेली की दुश्मनी काफी अच्छी है।)

(Raw का एपिसोड अच्छा था। एलेक्सा ब्लिस को इस जीत की सख्त जरूरत थी और इस जीत ने अगले हफ्ते के मैच को ज्यादा रोचक बना दिया है।)

(मुझे लगता है कि आज एक और बढ़िया शो देखने को मिला। मेरे लिए तीन घंटे बहुत आसानी से निकल गए।)

(एलेक्सा ब्लिस को ट्रिपल थ्रेट मैच जीतते देखना बहुत अच्छा था। वो यह जीत डिजर्व करती थीं।)

(आज विमेंस का एक और शानदार मैच देखने को मिला।)

(Raw का एपिसोड काफी अच्छा रहा। मुझे सिर्फ एक दिक्कत है कि तीन घंटे बहुत ही ज्यादा लंबे लगते हैं।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment