रॉ का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा, फैंस को सिर्फ विंस मैकमैहन का इंतजार था लेकिन उनके साथ स्टेफनी , शेन और ट्रिपल एच भी आए। अब रॉ की स्टोरीलाइन्स बदलने वाली है जिसकी पहली झलक इस हफ्ते देखने को मिली।
कर्ट एंगल ने बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच लड़ा जबकि इस मुकाबले को हैंडीकैप मैच कर दिया गया, ये नजारा बिल्कुल TLC पीपीवी जैसा था। वहीं गौंटलेट मैच में 8 विमेंस सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। कुल मिलाकर ये शो काफी अच्छा था।
चलिए नजर डालते हैं रॉ के सभी सैगमेंट्स और हाइलाइट्स पर-
ओपनिंग सैगमेंट में विंस मैकमैहन, स्टेफनी मैकमैहन, शेन मैकमैहन और ट्रिपल एच फैंस के सामने आए। इस दौरान एलान किया गया कि रॉ में अब बदलाव होने वाला है।
Get WWE News in Hindi Here
1 / 7
NEXT
Published 18 Dec 2018, 11:20 IST