बैरन कॉर्बिन का मंडे नाइट रॉ में ''कॉन्स्टेबल'' का रोल काफी बढ़िया स्टार्ट पा चुका है और द लोन वोल्फ ने अपने लुक में चेंज किया है। सुपरस्टार शेकअप के दौरान कॉर्बिन को रॉ में ड्राफ्ट किया गया था लेकिन उनके पास आगे जाने के लिए कोई स्टोरीलाइन नहीं थी। हालांकि पिछले हफ्ते इसमें चेंज आया, जब उन्होंने रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल से कहा कि स्टैफनी मैकमैहन ने उन्हें रॉ का ''कॉन्स्टेबल'' नियुक्त किया है। कॉर्बिन के बारे में रैसलिंग फैंस ने जो सबसे ज्यादा शिकायत की थी, वो उनके हेयरस्टाइल को लेकर थी। काफी लोग कह रहे थे कि उनके हेयरस्टाइल ने उन्हें गंभीरता से लेने में कठिनाई पैदा की है और उन्हें बाल सही कराने के कई सुझाव भी दिए गए थे, जिसमें से एक तो उन्हें शेव करने का भी था। हालांकि इन सारे क्रिटिसिज्म को उन्होंने अपने पूरे WWE करियर के दौरान इग्नोर किया है लेकिन लगभग ऐसा एकमत हो गया कि कॉर्बिन के बाल उनके जैसे टफ व्यक्ति को सूट नही कर रहे हैं। कॉर्बिन ने जैसे ही अपने न्यू लुक के साथ डैब्यू किया, उसके कुछ ही देर में WWE ने एक वीडियो जारी किया जिसमें कॉर्बिन अपने बाल शेव कर रहे थे। अथॉरिटी फिगर के नए रोल में यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी कॉर्बिन को किस तरह यूज करती है।
जैसा कि वो मैकमैहन द्वारा नियुक्त किए गए हैं तो इस बात की ज्यादा आशंका है कि वो भी केन जैसा ही रोल अदा करेंगे, जिन्होंने अपना डीमन गिमिक छोड़कर द अथॉरिटी के साथ कॉर्पोरेट केन के रूप में 2013 से 2015 तक काम किया था। हालांकि बाद में उन्होंने ग्रुप छोड़ दिया और सैथ रॉलिन्स के साथ पर्सनल राइवलरी बना ली। उन्हें मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू के लिए बुक नही किया गया तो उनके अथॉरिटी फिगर गिमिक से किसी नए स्टोरीलाइन के आने की संभावना बेहद कम ही लग रही है। लेखक: साइमन कॉटन, अनुवादक: नीरज पाण्डेय