WWE Raw, 9 जुलाई 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

एक्सट्रीम रूल्स से पहले आज रॉ में कुछ बेहद अच्छे पल रहे, लेकिन सारे पल अच्छे हो ऐसा ज़रूरी नहीं है। इस आर्टिकल में हम उन 8 मैच, सैगमेंट के बारे में बात करेंगे जो इस शो में अच्छे और बुरे थे।

#1 अच्छा: एक बड़ा मैच

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केविन ओवंस को पिछले कुछ हफ्तों में काफी परेशान किया है और उससे बचने के लिए ओवन्स इस हफ्ते रॉ जनरल मैनेजर के ऑफिस में चले गए ताकि स्ट्रोमैन उन्हें परेशान ना कर सकें।

जब स्ट्रोमैन वहां आए तब कर्ट एंगल ने एक्सट्रीम रूल्स में इन दोनों के बीच एक स्टील केज मैच की घोषणा कर दी। इन दोनों के हुनर को देखते हुए आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि ये दोनों कितना धमाल मचाएंगे।

#1 बुरा: एक मौका गंवाया

इस समय ये बात सुर्ख़ियों में है कि लैसनर UFC को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस बात का फायदा उठाते हुए रोमन एक प्रोमो कट कर सकते थे कि किस तरह लैसनर UFC को ज़्यादा ख़ास मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस समय लैसनर दोनों कंपनियों को लेकर काफी चर्चा में हैं। वो इसके बारे में एक्सट्रीम रूल्स के बाद भी बात कर सकते हैं, लेकिन तब तक देर हो चुकी होगी।

#2 अच्छा: ठोस शुरुआत

बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस के बीच एक ज़बरदस्त फाइट के साथ रॉ की शुरुआत हुई। इन दोनों ने एक दूसरे को काफी पीटा, और चूँकि ये दोनों पूरे लॉकर रूम से भी नहीं संभाले जा पा रहे थे, तो ये देखना दिलचस्प होगा कि आज हुई इस लड़ाई को एक्सट्रीम रूल्स में कम्पनी किस तरह दिखाएगी। इन दोनों ने पूरे शो के दौरान कुछ बेहद अच्छे प्रोमोज़ कट किए जिसकी वजह से इस शो का रोमांच बढ़ गया है।

#2 बुरा: प्रमुख रैसलर्स का पूरा इस्तेमाल नहीं

जिस समय रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले एक दूसरे से लड़ रहे थे, उस समय बाकी रैसलर्स को उन्हें अलग करने के लिए भेजा गया। इसमें कुछ रैसलर्स एक दूसरे के साथ इस समय एक फिउड में हैं, लेकिन उसके बावजूद उन्हें एक साथ भेजा गया, जैसे कि फिन बैलर। उन्हें और मेन रैसलर्स को हटाकर बाकियों को भेजा जाता तो कोई बात नहीं थी।

#3 अच्छा: एक बड़ा अपसेट

सैथ रॉलिंस एक ज़बरदस्त रैसलर हैं और भले ही उन्हें सबसे बड़ा स्टार ना कहा जाता हो, लेकिन उनपर एक जीत पाना कोई आसान काम नहीं है। वो एक ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने इस मैच में भी इम्प्रेस किया। अब भले ही ड्रू को जीत ज़िगलर की वजह से मिली लेकिन ये भी एक बड़ी बात है। क्या इसकी वजह से एक्सट्रीम रूल्स में हमें कुछ देखने को मिल सकता है? वैसे ये सुनने में आया है कि ड्रू को लेकर संभावनाएं काफी ज़्यादा है।

#3 बुरा: थैरेपी सेशंस

साशा बैंक्स और बेली के बीच ये काउन्सलिंग वाली कहानी अब ढर्रे से नीचे उतर गई है। इन दोनों के अंदर अच्छा मैच लड़ने की काबिलियत है और इन्हें वही करने देना चाहिए। खुद साशा बैंक्स को इस कहानी से परेशानी होने लगी हैं, और उनका ये ट्वीट इस बात को साबित करता दिखता है:

#4 अच्छा: एक अच्छा कॉम्पीटिशन

अब तक रिवाइवल को हमने रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले से लड़ते हुए देखा है लेकिन इस हफ्ते हमने उन्हें टैग टीम टीम एक्शन को बैकस्टेज देखते हुए पाया। इसका मतलब है कि वो जल्द ही टैग टीम वाली कहानी का हिस्सा बन सकते हैं। इसकी वजह से टैग टीम डिवीज़न में हमें कुछ नया देखने को मिलेगा और ये एक अच्छी बात है।

#4 बुरा: जिंदर महल का सैगमेंट

इस सैगमेंट के पीछे क्या वजह रही होगी, ये समझ से परे है। एक पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जब इस तरह के सैग्मेंट्स करने लगे तो हैरानी होती है। अब अगर वो इनके किरदार को अच्छा बनाते हैं तो अच्छी बात है, वरना इसकी क्या ज़रुरत है भला। एक समय सबको हैरान करने वाले जिंदर अब एक ऐसी कहानी का हिस्सा हैं या यूँ कहें कि सैगमेंट का जिसका कोई सही रास्ता नहीं दिख रहा है।

लेखक: रिजु दासगुप्ता; अनुवादक: अमित शुक्ला