#2 अच्छा: ठोस शुरुआत
बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस के बीच एक ज़बरदस्त फाइट के साथ रॉ की शुरुआत हुई। इन दोनों ने एक दूसरे को काफी पीटा, और चूँकि ये दोनों पूरे लॉकर रूम से भी नहीं संभाले जा पा रहे थे, तो ये देखना दिलचस्प होगा कि आज हुई इस लड़ाई को एक्सट्रीम रूल्स में कम्पनी किस तरह दिखाएगी। इन दोनों ने पूरे शो के दौरान कुछ बेहद अच्छे प्रोमोज़ कट किए जिसकी वजह से इस शो का रोमांच बढ़ गया है।
Edited by Staff Editor