#3 अच्छा: एक बड़ा अपसेट
सैथ रॉलिंस एक ज़बरदस्त रैसलर हैं और भले ही उन्हें सबसे बड़ा स्टार ना कहा जाता हो, लेकिन उनपर एक जीत पाना कोई आसान काम नहीं है। वो एक ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने इस मैच में भी इम्प्रेस किया। अब भले ही ड्रू को जीत ज़िगलर की वजह से मिली लेकिन ये भी एक बड़ी बात है। क्या इसकी वजह से एक्सट्रीम रूल्स में हमें कुछ देखने को मिल सकता है? वैसे ये सुनने में आया है कि ड्रू को लेकर संभावनाएं काफी ज़्यादा है।
Edited by Staff Editor