#4 बुरा: जिंदर महल का सैगमेंट
इस सैगमेंट के पीछे क्या वजह रही होगी, ये समझ से परे है। एक पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जब इस तरह के सैग्मेंट्स करने लगे तो हैरानी होती है। अब अगर वो इनके किरदार को अच्छा बनाते हैं तो अच्छी बात है, वरना इसकी क्या ज़रुरत है भला। एक समय सबको हैरान करने वाले जिंदर अब एक ऐसी कहानी का हिस्सा हैं या यूँ कहें कि सैगमेंट का जिसका कोई सही रास्ता नहीं दिख रहा है।
लेखक: रिजु दासगुप्ता; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor