SummerSlam से पहले रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के आमने-सामने आने की तारीख की गई तय
फैंस को जिस चीज का इंतजार था आखिर वो पल आ ही गया। पिछले दो महीनों से ये कयास लगाए जा रहे थे कि ब्रॉक लैसनर कब रॉ में आएंगे। लेकिन इसका आज खुलासा पूरी तरह हो चुका है। ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने ये बात ट्विटर के जरिए फैंसं के सामने रखी। पॉल हेमन ने कहा कि अगले हफ्ते की रॉ में ब्रॉक लैसनर नजर आएंगे औऱ अपने प्रतिद्वंदी का फेस टू फेस सामना करेंगे।
In regards to my client, @WWE's reigning defending undisputed Universal Champion @BrockLesnar ... pic.twitter.com/Erul9hcmN8
— Paul Heyman (@HeymanHustle) July 23, 2018
पॉल हेमन ने ट्विटर के जरिए बता दिया कि प्रतिद्वंदी चाहे जो भी हो उसके समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के हाथों हारना ही है। और अगर आप लोगों को भरोसा नहीं होता है तो फिर अगले हफ्ते मेरे क्लाइंट को आप लोग रॉ में देख लेना। हेमन ने वीडियो के जरिए इस बात को सभी के सामने रखा।
इस हफ्ते रॉ में रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के बीच मुकाबला हुआ। दोनों में से जो जीत जाता वो ब्रॉक लैसनर का सामना करता। दोनों ने शानदार शुरूआत की और मैच का अंत भी शानदार तरीके से हुआ। रोमन रेंस ने इस मैच को जीत लिया। रॉ के मेन इवेंट में ये मैच हुआ। अब समरस्लैम में रोमन रेंस लैसनर का मुकाबला करेंगे। लेकिन इससे पहले अगले हफ्ते रॉ में इऩ दोनों के बीच घमासान देखने को मिलेगा। पॉल हेमन तो पहले ही बोल चुके है कि लैसनर अगले हफ्ते अपने प्रतिद्वंदी से मिलने आएंगे। ऐसे में रॉ में हंगामा होना तय है।
Will the "uncrowned" #UniversalChampion @WWERomanReigns take his rightful position at the very TOP of #RAW when he meets @BrockLesnar at #SummerSlam?! pic.twitter.com/kYDN7KRg7N
— WWE (@WWE) July 24, 2018
He is @WWERomanReigns, and he is GOING to #SummerSlam! #RAW pic.twitter.com/bhslxLUVog
— WWE (@WWE) July 24, 2018