फैंस को जिस चीज का इंतजार था आखिर वो पल आ ही गया। पिछले दो महीनों से ये कयास लगाए जा रहे थे कि ब्रॉक लैसनर कब रॉ में आएंगे। लेकिन इसका आज खुलासा पूरी तरह हो चुका है। ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने ये बात ट्विटर के जरिए फैंसं के सामने रखी। पॉल हेमन ने कहा कि अगले हफ्ते की रॉ में ब्रॉक लैसनर नजर आएंगे औऱ अपने प्रतिद्वंदी का फेस टू फेस सामना करेंगे।
पॉल हेमन ने ट्विटर के जरिए बता दिया कि प्रतिद्वंदी चाहे जो भी हो उसके समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के हाथों हारना ही है। और अगर आप लोगों को भरोसा नहीं होता है तो फिर अगले हफ्ते मेरे क्लाइंट को आप लोग रॉ में देख लेना। हेमन ने वीडियो के जरिए इस बात को सभी के सामने रखा। इस हफ्ते रॉ में रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के बीच मुकाबला हुआ। दोनों में से जो जीत जाता वो ब्रॉक लैसनर का सामना करता। दोनों ने शानदार शुरूआत की और मैच का अंत भी शानदार तरीके से हुआ। रोमन रेंस ने इस मैच को जीत लिया। रॉ के मेन इवेंट में ये मैच हुआ। अब समरस्लैम में रोमन रेंस लैसनर का मुकाबला करेंगे। लेकिन इससे पहले अगले हफ्ते रॉ में इऩ दोनों के बीच घमासान देखने को मिलेगा। पॉल हेमन तो पहले ही बोल चुके है कि लैसनर अगले हफ्ते अपने प्रतिद्वंदी से मिलने आएंगे। ऐसे में रॉ में हंगामा होना तय है।