किसी का नाम जीत की वजह से बनता है, तो किसी का नाम हार की वजह से। हारकर जीतने वाले को बाज़ीगर कहा जाता है, ये डायलॉग WWE सुपरस्टार कर्ट हॉकिंस के ऊपर एकदम सटीक बैठता है। कर्ट हॉकिंस ने WWE में लगातार 219 मैच हारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। समरस्लैम के बाद हुई रॉ में कर्ट हॉकिंस ने आकर इलायस को मैच के लिए ललकारा। इलायस ने शुरुआत में हॉकिंस के खिलाफ मैच लड़ने से मना कर दिया। इलायस ने कर्ट को धुतकार कर रिंग से भगाया लेकिन कर्ट नहीं मानें और मैच की जिद करने लगे। आखिर में इलायस को मानना ही पड़ा और इलायस ने ड्रिफ्ट अवे फिनिशर मारकर मैच अपने नाम किया। ये WWE में कर्ट हॉकिंस की लगातार 219वीं हार थी। 219वीं हार के बाद हॉकिंस ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा, "तुम कर सकते हो, मैं कर सकता हूं और जरूर करुंगा(जीत हासिल)। आज के लिए ब्रुकलिन के क्राउड का शुक्रिया।" YOU CAN DO IT. I can. And I will... eventually. Thanks for tonight Brooklyn. #RAW — Brian Myers (@TheCurtHawkins) August 21, 2018 इतने सारे मैच हारने की वजह से कुछ हुआ हो या नहीं लेकिन कर्ट हॉकिंस फैंस के बीच पॉपुलर जरूर हो गए हैं। आपको बता दें कि कर्ट WWE में सबसे पहले साल 2007 में कंपनी का हिस्सा बने थे और वो फिर साल 2014 तक कंपनी में रहे। उन्होंने ऐज और जैक रायडर के साथ टीम बनाई। 2008 के ग्रेट अमेरिकन बैश में वो टैग टीम चैंपियन भी बने। 2014 में कंपनी से जाने के बाद उनकी 2016 में वापसी हुई। आखिरी बार कर्ट हॉकिंस को 8 नवंबर, 2016 के दिन स्मैकडाउन लाइव में जीत हासिल हुई थी। उसके बाद से उन्हें लगातार हार नसीब हुई है। इस हार की स्ट्रीक में डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ उनका एक ड्रॉ मैच भी शामिल है। देखना होगा कि कर्ट की स्ट्रीक कब टूटती है।