रुसेव ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए खुलासा किया है कि उन्हें और लाना को एक काफी मशहूर होटल में लूटा गया। स्पष्ट रूप से रुसेव और लाना को कोई नुकसान नही हुआ है और ''द बुल्गेरियन ब्रूट'' ने ट्विटर का सहारा लेते हुए पूरे प्रकरण पर एक स्टेटमेंट जारी किया है। WWE पूरे साल के दौरान विश्व भर में कई सारे शो करता है जिसके लिए उनके परफार्मर कई जगह की यात्रा करते हैं ताकि वो प्रमोशन इवेंट्स में हिस्सा ले सकें। WWE के मेन रोस्टर टेलीविजन शो मंडे नाइट रॉ और स्मैकडाउन लाइव कई जाने माने शहरों में फिल्माए जाते हैं और मूल रूप से इसे यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में फिल्माया जाता है। रुसेव के द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए स्टेटमेंट के मुताबिक, वो और उनकी पत्नी लाना मेंफिस, टैनेसी में शेरेटन होटल में रुके थे और इससे पहले कि वो अपना रूम छोड़कर जाते उनके कुछ कीमती सामान चोरी हो चुके थे। पूर्व WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा- ''शेरेटन होटल्स मेम्फिस आपका धन्यवाद, मेरा कमरा 'साफ करने' और मेरी पत्नी का कैमरा तथा मेरे पर्स से पैसे चुराने के लिए।'' Thank you @sheratonhotels Memphis for “cleaning” the room and stealing my wife camera and my money from my wallet — Rusev (@RusevBUL) June 11, 2018 हालांकि शेराटन होटल्स ने अभी तक रुसेव के इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नही दी है। वर्तमान समय में रुसेव मेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में 7 सुपरस्टार्स ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, द मिज, बॉबी रूड, केविन ओवंस, समोआ जो और द न्यू डे के एक मेंबर के साथ लड़ने के लिए तैयार हैं। दूसरी ओर लाना को विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में 7 अन्य सुपरस्टार्स नेओमी, शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच, एंबर मून, साशा बैंक्स, एलेक्सा ब्लिस और नटालिया के साथ परफार्म करने के लिए शेड्यूल किया गया है। WWE का मनी इन दे बैंक्स पे-पर-व्यू 17 जून रविवार को ऑलस्टेट एरीना से लाइव आएगा। लेखक: जॉनी पेन, अनुवादक: नीरज पाण्डेय