WWE के अगले पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स को होने में सिर्फ 2 हफ्ते का ही समय रह गया है। ऐसे में रॉ की सारी स्टोरीलाइन एक्सट्रीम रूल्स को ध्यान में रखकर केंद्रित हैं। एक्सट्रीम रूल्स के लिए कुछ मैचों का एलान किया जा चुका है, जबकि कुछ मैचों का आने वाले दिनों में एलान हो सकता है। WWE रॉ में काफी सारा एक्शन देखने को मिला। वैसे आज का एपिसोड रोमन रेंस के लिए काफी बुरा साबित हुआ। रेंस को 3 बार WWE सुपरस्टार्स के हाथों पिटाई का सामना करना पड़ा। वहीं रेंस ने 2 मैच लड़े। रॉ के दौरान सुपरस्टार्स द्वारा कई सारे गलतियां कैमरे में कैद हुई। आइन रॉ के दौरान हुई 5 बड़ी गलियों पर नजर डालते हैं।
सैथ रॉलिंस ने सही तरह से नहीं लगी क्लोथलाइन
WWE रॉ के इस हफ्ते की शुरुआत रोमन रेंस ने प्रोमो करते हुए की। रेंस पिछले हफ्ते मिली हार के बारे में बात कर रहे थे कि तभी ड्रू मैकइंटायर और जिगलर की जोड़ी ने आकर उनपर अटैक कर दिया। शील्ड के अपने साथी को बचाने के लिए सैथ रॉलिंस आए और रोमन रेंस को बचाने की कोशिश की। सैथ रॉलिंस ने आते ही जिगलर पर हमला करके उन्हें साइड में कर दिया। लेकिन जब मैकइंटायर आए तो उन्हें क्लोथलाइन मारी, जिसका ड्रू पर कोई भी असर नहीं हुआ। ये शायद अब तक की सबसे बेकार क्लोथलाइन होगी।
मोजो राउली के अटैक के बाद रिंग के ऊपर जा बैठे होज़े
पिछले साल रैसलमेनिया में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतने वाले मोजो राउली का रॉ में काफी कम इस्तेमाल किया गया है। लेकिन इस हफ्ते उन्होंने आकर नो वे होज़े पर अटैक किया। अटैक के दौरान मोजो ने होज़े को एपरन पर मारने की कोशिश की, लेकिन मोजो एपरन के ऊपर जाकर बैठ गए। उसके बाद मोजो ने फिर से प्रयास किया, जो कामयाब रहा।
साराह लोगन ने एंबर को किक मारी
रूबी रायट के चोटिल हो जाने की वजह से रायट स्क्वॉड में अब सिर्फ लिव मॉर्गन और साराह लोगन रह गई हैं। रॉ में आज एंबर मून का सामना लिव मॉर्गन के साथ हुआ। एंबर ने एक्लिप्स मारकर मॉर्गन के खिलाफ जीत हासिल की। मैच खत्म होने के बाद एंबर मॉर्गन को मार रही थीं, तभी साराह वहां आ गईं। एंबर रोप के नीचे से उतरीं तभी साराह ने उनकी जोर से लात मारा और एंबर मून का बैलेंस बिगड़ गया। माना जा रहा है कि साराह को लात नहीं मारनी थी, लेकिन वो लात एंबर को लग गई।
WWE की टैक्निकल टीम से गलतियां
WWE जिस लेवल का शो लाइव करती है, उसमें हमेशा गलती होने के चांस बने रहते हैं। क्योंकि शो में बहुत सारी अलग तरह की लाइटिंग, एंट्रेंस म्यूजिक और कैमरा का इस्तेमाल किया जाता है। रॉ के दौरान ऐसी ही 2 गलतियां देखने को मिली। रायट स्क्वॉड रिंग में एंट्री कर रही थी कि तभी उनका म्यूजिक बीच में ही बंद हो गया और उन्हें रिंग में आधे रास्ते बिना म्यूजिक के जाना पड़ा।
रोमन रेंस और कर्ट एंगल के बीच हुए सैगमेंट से पहले स्क्रीन ब्लैक चली गई थी।
मिकी जेम्स की मदद करने में एलेक्सा लेट हुईं या नाया से भूल हुई
WWE रॉ के दौरान मिकी जेम्स का सामना नाया जैक्स के साथ हुआ। इस मैच में नाया जैक्स की जीत हुई, लेकिन एक पल ऐसा आया जब लगा कि नाया द्वारा जेम्स को पावरबॉम्ब मारने में देरी हुई है।
नाया जैक्स ने मिकी जेम्स को सिटअप पावरबॉम्ब मारा और उसके बाद एलेक्सा एपरन पर चढ़कर रैफरी का ध्यान भटकाने लगीं। ऐसा लगा कि एलेक्सा काउंट तुड़वाने के लिए देर से पहुंचीं या फिर नाया जैक्स अपनी स्क्रिप्ट भूल गईं।