WWE के अगले पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स को होने में सिर्फ 2 हफ्ते का ही समय रह गया है। ऐसे में रॉ की सारी स्टोरीलाइन एक्सट्रीम रूल्स को ध्यान में रखकर केंद्रित हैं। एक्सट्रीम रूल्स के लिए कुछ मैचों का एलान किया जा चुका है, जबकि कुछ मैचों का आने वाले दिनों में एलान हो सकता है। WWE रॉ में काफी सारा एक्शन देखने को मिला। वैसे आज का एपिसोड रोमन रेंस के लिए काफी बुरा साबित हुआ। रेंस को 3 बार WWE सुपरस्टार्स के हाथों पिटाई का सामना करना पड़ा। वहीं रेंस ने 2 मैच लड़े। रॉ के दौरान सुपरस्टार्स द्वारा कई सारे गलतियां कैमरे में कैद हुई। आइन रॉ के दौरान हुई 5 बड़ी गलियों पर नजर डालते हैं। सैथ रॉलिंस ने सही तरह से नहीं लगी क्लोथलाइन WWE रॉ के इस हफ्ते की शुरुआत रोमन रेंस ने प्रोमो करते हुए की। रेंस पिछले हफ्ते मिली हार के बारे में बात कर रहे थे कि तभी ड्रू मैकइंटायर और जिगलर की जोड़ी ने आकर उनपर अटैक कर दिया। शील्ड के अपने साथी को बचाने के लिए सैथ रॉलिंस आए और रोमन रेंस को बचाने की कोशिश की। सैथ रॉलिंस ने आते ही जिगलर पर हमला करके उन्हें साइड में कर दिया। लेकिन जब मैकइंटायर आए तो उन्हें क्लोथलाइन मारी, जिसका ड्रू पर कोई भी असर नहीं हुआ। ये शायद अब तक की सबसे बेकार क्लोथलाइन होगी। That was a terrible attempt at a clothesline!! pic.twitter.com/ge5uOV4wca — The Brass Ring (@TheBrassRing1) July 3, 2018