साराह लोगन ने एंबर को किक मारी
रूबी रायट के चोटिल हो जाने की वजह से रायट स्क्वॉड में अब सिर्फ लिव मॉर्गन और साराह लोगन रह गई हैं। रॉ में आज एंबर मून का सामना लिव मॉर्गन के साथ हुआ। एंबर ने एक्लिप्स मारकर मॉर्गन के खिलाफ जीत हासिल की। मैच खत्म होने के बाद एंबर मॉर्गन को मार रही थीं, तभी साराह वहां आ गईं। एंबर रोप के नीचे से उतरीं तभी साराह ने उनकी जोर से लात मारा और एंबर मून का बैलेंस बिगड़ गया। माना जा रहा है कि साराह को लात नहीं मारनी थी, लेकिन वो लात एंबर को लग गई।
Edited by Staff Editor