मिकी जेम्स की मदद करने में एलेक्सा लेट हुईं या नाया से भूल हुई
WWE रॉ के दौरान मिकी जेम्स का सामना नाया जैक्स के साथ हुआ। इस मैच में नाया जैक्स की जीत हुई, लेकिन एक पल ऐसा आया जब लगा कि नाया द्वारा जेम्स को पावरबॉम्ब मारने में देरी हुई है।
नाया जैक्स ने मिकी जेम्स को सिटअप पावरबॉम्ब मारा और उसके बाद एलेक्सा एपरन पर चढ़कर रैफरी का ध्यान भटकाने लगीं। ऐसा लगा कि एलेक्सा काउंट तुड़वाने के लिए देर से पहुंचीं या फिर नाया जैक्स अपनी स्क्रिप्ट भूल गईं।
Edited by Staff Editor