WWE में इस समय भारतीय सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) को बहुत ही जबरदस्त पुश मिल रहा है। रॉ (Raw) में इस हफ्ते उनका मुकाबला लोकल रेसलर सैम समोथर्स (Sam Smothers) के खिलाफ हुआ। वीर महान ने अपने प्रतिद्वंदी को सिर्फ 36 सेकेंड में ही धराशाई कर दिया।WWE@WWECan ANYONE stop @VeerMahaan?!#WWERaw424110Can ANYONE stop @VeerMahaan?!#WWERaw https://t.co/WFCLFKAuFuवीर महान के मैच का ऐलान पहले नहीं किया गया था। हालांकि सभी को उम्मीद थी कि वीर महान जरूर मैच लड़ेंगे। वीर महान का सामना करने से पहले ही सैम समोथर्स काफी डरे हुए दिखाई दे रहे थे। वीर ने सैम को रिंग पोस्ट पर दे मारा और फिर उन्हें पटक दिया। इसके बाद वीर महान ने अपने सबमिशन में उन्हें जकड़ लिया। सैम समोथर्स इस अटैक को झेल ही नहीं पाए और उनके पास टैपआउट करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था।क्राउड ने बुरी तरीके से वीर महान को बू किया, लेकिन उनके ऊपर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा। वीर महान ने सैम समोथर्स को रिंग के बाहर भेजा और उनके ऊपर अटैक जारी रखा। वीर ने सैम को कमेंट्री टेबल के ऊपर पटक दिया और एक बार फिर उन्हें अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया।ऑफिशियल ने आकर वीर महान को अलग किया और इस बीच क्राउड ने उन्हें बू करना जारी रखा। वीर महान द्वारा किए गए खतरनाक अटैक के बाद उनके प्रतिद्वंदी की हालत काफी खराब हो गई और उन्होंने अधमरी हालत में ही उन्हें वहीं छोड़ दिया।WWE@WWEFEAR VEER.@VeerMahaan #WWERaw503118FEAR VEER.@VeerMahaan #WWERaw https://t.co/53tLRz7pUZWWE में भारतीय सुपरस्टार वीर महान के लिए आगे क्या?वीर महान की वापसी WWE में काफी जबरदस्त रही है और पिछले तीन हफ्तों में उन्होंने तीन रेसलर्स को बुरी तरह हराया। उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो और जैफ ब्रुक्स को 2 मिनट के अंदर और इस बार उन्होंने सैम समोथर्स को सिर्फ 36 सेकेंड में ही ढेर कर दिया।हालांकि फैंस वीर महान को किसी खास फिउड का हिस्सा बनते हुए देखना चाहते हैं। कुछ हफ्तों पहले उनका मैच रे मिस्टीरियो के खिलाफ बुक किया गया था, लेकिन वो मैच अबतक नहीं हो पाया है। रे काफी समय से दिखाई भी नहीं दिए हैं और उनकी नजर अपने बेटे के ऊपर हुए खतरनाक हमले का बदला लेने पर भी होगी।WWE अगर WrestleMania Backlash के लिए वीर महान vs रे मिस्टीरियो मैच को बुक करती है तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। वीर महान के पास इस समय मोमेंटम है और दिग्गज के खिलाफ मैच से उन्हें काफी फायदा होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।