Indus Sher: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में भारतीय सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) और सांगा उर्फ सौरव गुर्जर (Sanga Aka Saurav Gurjar) का टैग टीम मैच देखने को मिला। इंडस शेर (Indus Sher) ने रिंग में तबाही मचाई और सिर्फ 117 सेकेंड में जीत दर्ज करते हुए अपने विरोधियों का बुरा हाल कर दिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Easy W for Indus Sher. #WWERaw #WWE229Easy W for Indus Sher. #WWERaw #WWE https://t.co/2vdWkAgnlPवीर महान और सांगा का मुकाबला जेवियर बर्नल और केविन वेंटुरा-कोर्टस के खिलाफ हुआ। मैच शुरू होने से पहले ही Indus Sher ने अपने विरोधियों के ऊपर अटैक कर दिया। उन्होंने एक सुपरस्टार को रिंग के बाहर भेजा और दूसरे को रिंग में रखते हुए मैच की शुरुआत की। वीर ने सबसे पहले फेस पर किक लगाई और फिर सांगा को टैग दे दिया।सांगा ने टैलेंट को कॉर्नर पर धकेला, जहां उन्होंने अपने पार्टनर को टैग दिया। हालांकि इससे मैच पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि सांगा ने जबरदस्त सुपलेक्स लगा दिया। उन्होंने अपने विरोधी को चोकस्लैम दिया और फिर वीर महान को टैग दे दिया। सांगा ने टैलेंट को उठाया और फिर वीर महान ने सेकेंड रोप से एल्बो मूव लगाया और पिन करते हुए अपनी टीम को मैच में जीत दिलाई। 117 सेकेंड में Indus Sher ने मुकाबला जीता और अपने विरोधियों का भी बहुत ही बुरा हाल किया।WWE Raw में राज करने आए हैं भारतीय सुपरस्टार्स Indus Sherआपको बता दें कि वीर महान, सांगा और जिंदर महल को हाल ही में Raw में डाफ्ट किया गया था। इसके बाद से ही उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए थे कि वो गोल्ड के लिए ही आए हैं। कुछ हफ्तों पहले Indus Sher का मेन रोस्टर में डेब्यू हुआ और उनका सामना दो लोकल सुपरस्टार्स के खिलाफ हुआ। View this post on Instagram Instagram Postइस मैच में भी वीर महान और सांगा का जलवा देखने को मिला था। दोनों ने 110 सेकेंड में जीत दर्ज करते हुए तहलका मचाया था। इस जीत के बाद महल ने कहा कि वो Raw पर राज करने आए हैं और मंडे नाईट रॉ उनका ही शो है।एक बात तो साफ है कि वीर महान और सांगा चैंपियन बनने के इरादे से आए हैं और कंपनी भी उन्हें मजबूत तरीके से आगे लेकर जा रही है। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि WWE आखिर कब इन दोनों सुपरस्टार्स कोई मजबूत प्रतद्वंदी देती है, जिन्हें हराकर यह एक स्टेप आ जा सकते हैं और टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।