Create

WWE में भारतीय Superstar Veer Mahaan को रोक पाना हुआ बहुत मुश्किल, 90 सेकेंड में मैच जीतते हुए फिर मचाया बवाल

WWE में भारतीय सुपरस्टार वीर महान ने एक बार फिर अपने प्रतिद्वंदी को बुरी तरह हराया
WWE में भारतीय सुपरस्टार वीर महान ने एक बार फिर अपने प्रतिद्वंदी को बुरी तरह हराया

WWE में इस समय भारतीय सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) को रोक पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है। रेसलमेनिया (WrestleMania 38) के बाद वापसी करने के साथ ही वीर महान का दबदबा रॉ (Raw) में देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते भी वीर महान के अटैक से उनका प्रतिद्वंदी नहीं बच पाया और उन्होंने 90 सेकेंड में जीत दर्ज करते हुए बवाल मचाया।

पिछले कुछ हफ्तों की तरह इस हफ्ते भी WWE ने वीर महान के मैच का ऐलान नहीं किया था। हालांकि मेन शो के दौरान जरूर उनका मैच बुक किया गया है। वीर महान का मैच बर्न हैंसन के खिलाफ हुआ। मैच की शुरुआत से ही वीर महान का दबदबा देखने को मिला, लेकिन हैंसन ने एल्बो हिट करते हुए भारतीय सुपरस्टार को गुस्सा दिलाया। इसके बाद वीर महान नहीं रुके और लगातार अपने प्रतिद्वंदी के ऊपर हमला बोला।

अंत में उन्होंने हैंसन पर मिलियन डॉलर आर्म हिट किया और फिर अपने सबमिशन मूव कैमल क्लच में उन्हें जकड़ लिया। बर्न हैंसन के पास टैपआउट करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था। यह मैच सिर्फ 90 सेकेंड्स में समाप्त हो गया। मैच के बाद भी वीर महान ने अपने अपोनेंट पर अटैक जारी रखा और रोप्स में फंसाकर उन्हें कैमल क्लच में जकड़ लिया।

Who is @VeerMahaan's opponent tonight on #WWERaw?Wrong answers only. https://t.co/YN6Od8EEBa

WWE में वापसी के बाद अभी तक एक भी मैच नहीं हारे हैं वीर महान

वीर महान ने Raw में WrestleMania 38 के बाद वापसी की और इसके बाद से वो एक भी मैच नहीं हारे हैं। उन्होंने 4 मैच लड़े हैं और चारों में उन्हें जबरदस्त तरीके से जीत मिली। वो अभी तक पूर्व टैग टीम चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो, जैफ ब्रुक्स, सैम समोथर्स और बर्न हैंसन को बुरी तरह हरा चुके हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि वीर महान ने अपने सभी मुकाबलों में दो मिनट के अंदर जीता है। हालांकि पिछले तीन हफ्तों से उनका मैच सिर्फ लोकल रेसलर्स के खिलाफ ही हो रहा है और उम्मीद के मुताबिक उन्हें अभी ज्यादा चुनौती नहीं मिल रही है। इसके बावजूद धमाकेदार जीत के जरिए वो पूरे रोस्टर को जरूर धमकी दे रहे हैं।

अब देखना दिलचस्प होगा कि वीर महान को उनका पहला मजबूत प्रतिद्वंदी कब मिलता है और उनके खिलाफ भारतीय सुपरस्टार का प्रदर्शन कैसा रहता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment